मुजफ्फरपुर : विशेष निगरानी कोर्ट में बीआरए बिहार विवि के कुलसचिव सहित सात पर परिवाद दायर किया गया है. आमगोला निवासी अविनाश कुमार झा ने परिवाद में कुलसचिव डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव, मानविकी संकायध्यक्ष सह सदस्य एमफिल जांच समिति डॉ. केएस झा, वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष सह सदस्य एमफिल जांच समिति डॉ. संतोष कुमार, वाणिज्य विभागाध्यक्ष सह सदस्य एमफिल जांच समिति डॉ. रामचंद्र सिंह,
प्राध्यापक जंतु विज्ञान विभाग सह सह सदस्य एमफिल जांच समिति डॉ. शिवानंद सिंह, विभागाध्यक्ष लोहिया कॉलेज सह संयोजक एमफिल जांच समिति डॉ. रेवती रमण, सीसीडीसी बीआरए बिहार विवि सह सदस्य एमफिल जांच समिति डॉ. तारण कुमारी को आरोपित किया है. इन पर पद का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है. विवि के महत्वपूर्ण कोर्स एमफिल के छात्रों के लंबित परीक्षा के लिए ट्रांजिट रेगुलेशन पर अनुमोदन करने के लिए एमफिल कोर्स के संचालन पर राज्यपाल सचिवालय ने वस्तुस्थिति की मांग की गयी थी. गलत अंतरिम प्रतिवेदन राजभवन को भेज दिया गया.