उत्पाद विभाग की टीम
Advertisement
कुढ़नी में खेत से 133 कार्टन विदेशी शराब बरामद
उत्पाद विभाग की टीम ने की कार्रवाई कारोबारी पिता-पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज खेत के राज्यसात करने की कवायद शुरू मुजफ्फरपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने कुढ़नी थाने के छाजन गांव में छापेमारी करके गुरुवार की सुबह खेत में छुपा कर रहे 58 कार्टन विदेशी शराब को जब्त कर लिया. कारोबारी छापेमारी की भनक […]
ने की कार्रवाई
कारोबारी पिता-पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
खेत के राज्यसात करने की कवायद शुरू
मुजफ्फरपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने कुढ़नी थाने के छाजन गांव में छापेमारी करके गुरुवार की सुबह खेत में छुपा कर रहे 58 कार्टन विदेशी शराब को जब्त कर लिया. कारोबारी छापेमारी की भनक लगते ही मौके से फरार हो गये. टीम शराब को जब्त कर छाता चौक स्थित उत्पाद थाने ले आयी. मामले में शराब कारोबारी शालिग्राम आजाद सिंह व उसके पुत्र मुरारी सिंह पर मामला दर्ज कर लिया है. शालिग्राम आजाद सिंह के खेत से शराब बरामदगी के बाद उत्पाद विभाग राज्यसात की कवायद शुरू कर दी है.
दोनों की गिरफ्तारी को लेकर उत्पाद विभाग की टीम जिला पुलिस के सहयोग से लगातार छापेमारी कर रही है. उक्त शराब की खेप निगम चुनाव में खपाने के लिए हरियाणा से मंगायी थी.
शराब कारोबारी मुरारी सिंह निगम चुनाव में खपाने के लिए हरियाणा से शराब की डिलेवरी मंगवायी थी. इसको गांव से कुछ दूर अपने खेत में मक्के की डांट के नीचे छुपा कर रखा था. शाम ढलने के बाद फोन पर डिलेवरी लेने के बाद बाइक से अलग- अलग जगहों पर पहुंचाया जायेगा.
शराब माफिया नितेश की निशानदेही हुई बरामदगी : बुधवार की रात कुढ़नी थाने के चरकोरिय गांव से 28 कार्टन विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार शराब माफिया सुमंगल सिंह के भतीजा नीतीश सहनी के निशानदेही पर उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को छाजन गांव में छापेमारी को पहुंची. वहां शालीग्राम आजाद सिंह के खेत से 58 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया. सुमंगल सहनी और शालीग्राम सिंह का पुत्र मुरारी सिंह आपस में मिलकर शराब का कारोबार करते है.
शहर से लेकर गांव तक पहुंचाता था शराब की डिलेवरी : उत्पाद अधीक्षक दिनबंधु ने बताया कि सुमंगल सहनी और मुरारी सिंह आपस में मिलकर शराब का कारोबार करते है. दोनों का नेटवर्क कुढ़नी, तुर्की, कफेन, रामदयालु नगर, खबड़ा समेत शहर के एनएच किनारे सटे कई चौक- चौराहों पर शराब की डिलेवरी पहुंचाता है.
शराब की खेप को सुमंगल अपने ईट- भट्टे की फैक्ट्री आैर हेचरी के पीछे छुपाता है.
सकरा. सुस्ता महमदपुर गांव के राजेश राय के बथान में बुधवार की रातछापेमारी कर स्थानीय पुलिस ने नौ बोतल विदेशी शराब बरामद किया. अंधेरे का फायदा उठाकर राजेश कुमार भाग निकला. प्रभारी थानाध्यक्ष धीरज कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया गया कि उक्त बथान से शराब की बिक्री की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद छापेमारी में वहां से आरएस ब्रांड की 750 एमएल की दो व 180 एमएल की सात बोतल शराब बरामद की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement