एसएससी की एमटीएस परीक्षा का सेटर है तुलसी
मुजफ्फरपुर : परचा लीक मामले में तुलसी का गिरफ्तारी वारंट कोर्ट से जारी कर दिया गया है. मिठनपुरा पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए हिलसा रवाना हो गयी है. केस के आइओ दारोगा निर्भय कुमार न्यायालय में आवेदन दिया था. 14 मई को गौशाला रोड से रवि को गिरफ्तार किया गया था.चार लाख में सौदा तय कर फार्म भरवाने के बाद नकदी 15 हजार रुपये के साथ उसके सभी सर्टिफिकेट ले लिया था. तय रणनीति के अनुसार व्हाट्स एप पर सवाल-जवाब भेजा.
लेकिन परीक्षा सेंटर पर जांच के दौरान मोबाइल पकड़ा गया. जांच करने पर मोबाइल के व्हाट्स एप पर प्रथम पाली की परीक्षा के प्रश्न पत्र थे. मिलान करने पर प्रश्न पत्र संख्या 101 से 109 तक सही पाया गया. इसके बाद मोबाइल को जब्त करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में तुलसी को भी अभियुक्त बनाया गया था. मामले का अनुसंधानक मिठनपुरा थाना के दारोगा निर्भय कुमार को बनाया गया है. वर्ष 2015 में बीएमपी-6 और 15 में फर्जीवाड़ा से बहाल 8 सिपाही पकड़े गये थे. गिरफ्तारी के भय से तीन सिपाही ट्रेनिंग छोड़ फरार भी हो गये थे. गिरफ्तार हिलसा के अभ्यर्थी सहित अन्य ने पूछताछ में तुलसी के नाम का जिक्र सेटर के तौर पर किया था.
इसके बाद से ही मिठनपुरा पुलिस उसका सुराग जुटाने में लगी थी. पूर्व में भी फर्जीवाड़ा के कई मामलों में पटना पुलिस व एसटीएफ उसके गांव छापेमारी कर चुकी है.
पटना में गिरफ्तार सेटर से हुई पूछताछ
पटना पुलिस बुधवार को परीक्षा में सेटिंग करनेवाले आठ सेटरों को पकड़ा है. नगर डीएसपी आशीष आनंद के निर्देश पर प्रश्न पत्र लीक मामले के आइओ निर्भय कुमार पटना पहुंच गिरफ्तार सेटरों से भी इस मामले में पूछताछ की है. इसके बाद तुलसी के गिरफ्तारी के लिए हिलसा के लिए कूच कर गयी.