कार्रवाई 25 माफियाओं की संपत्ति राज्यसात करने की प्रक्रिया शुरू, एसएसपी ने जिलाधिकारी के पास भेजा प्रस्ताव
Advertisement
शराब धंधेबाजों के जब्त वाहन व आवास होंगे राज्यसात
कार्रवाई 25 माफियाओं की संपत्ति राज्यसात करने की प्रक्रिया शुरू, एसएसपी ने जिलाधिकारी के पास भेजा प्रस्ताव मुजफ्फरपुर : शराब तस्करी में जब्त भवन, परिसर और वाहनों को राज्यसात करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. 25 धंधेबाजों से जब्त वाहन व भवन को राज्यसात करने का प्रस्ताव एसएसपी विवेक कुमार ने जिलाधिकारी को भेजा […]
मुजफ्फरपुर : शराब तस्करी में जब्त भवन, परिसर और वाहनों को राज्यसात करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. 25 धंधेबाजों से जब्त वाहन व भवन को राज्यसात करने का प्रस्ताव एसएसपी विवेक कुमार ने जिलाधिकारी को भेजा है. एसएसपी ने जिले के सभी थानेदारों को जब्त वाहन, स्थान व आवास का ब्योरा देने का निर्देश दिया है. मासिक अपराध समीक्षा बैठक में थानेदारों ने 25 शराब तस्करों की जब्त संपत्ति का ब्योरा उपलब्ध करा दिया है.
जिले के इन थानों से आया प्रस्ताव सदर थाना पुलिस ने आठ, मुशहरी ने चार, नगर थाना पुलिस ने तीन, ब्रह्मपुरा, काजीमुहम्मदपुर व कथैया पुलिस ने दो-दो, कटरा, बोचहां और कुढ़नी पुलिस ने एक-एक मामले में जब्त संपत्ति का ब्योरा पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराया है. पुलिस ने आधे दर्जन घर, दो कंटेनर, एक ट्रक, पांच कार, तीन पिकअप, सात बाइक, एक मैजिक और एक ऑटो को राज्यसात करने का प्रस्ताव भेजा है. सदर थाना पुलिस ने लहलादपुर निवासी शैलेश ओझा का घर,
अशोक चौधरी का घर, पकड़ी पकोही के संजय पासवान का घर सील किया था. नगर पुलिस ने अली मिर्चा रोड निवासी राहुल कुमार उर्फ पल्लू का बथान, सिकंदरपुर बांध रोड से पिकअप, सिकंदरपुर एफसीआइ गोदाम गली स्थित मनोज महतो और प्रमोद महतो का तीन मंजिला मकान और सोनेलाल राम के मकान को भी सील किया था. मुशहरी थाना पुलिस ने पिकअप, कार और बाइक की सूची उपलब्ध करायी है. काजी मुहम्मदपुर पुलिस ने एक कार व स्कूटी की सूची उपलब्ध करायी है. ब्रह्मपुरा थाना पुलिस एक कंटेनर व ट्रक की सूची सौंपी है. कथैया पुलिस ने बाइक, कुढ़नी ने ऑटो, कटरा ने मैजिक व बोचहां पुलिस ने सूमो और कंटेनर की सूची दी है.
मुजफ्फरपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने बेनीबाद ओपी के मिश्रौलिया में छापेमारी कर 28 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान मिश्रौलिया निवासी मो. जाबिर और प्रेमशंकर कुमार के रूप में हुई है. दो बाइक भी जब्त की गई है. दोनों बाइक से शराब की डिलेवरी करते थे. छापेमारी के पहले ही शराब का मुख्य धंधेबाज फरार हो गया. दारोगा नील कमल के बयान पर उत्पाद थाने में गिरफ्तार दोनों डिलेवरी बॉय, फरार शराब माफिया व जमीन के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने बताया कि डिलेवरी करने वाले लोगों को पिरौछा के एक सफेदपोश का संरक्षण मिल रहा था. मिश्रौलिया, पिरौछा से लेकर गायघाट तक शराब की डिलेवरी पहुंचाता था. जिस झोपड़ी से शराब बरामद हुई है. उसको राज्यसात किया जाएगा.
मिश्रौलिया, पिरौछा से लेकर गायघाट तक शराब की होती थी डिलेवरी
बोले उत्पाद अधीक्षक पिरौछा के एक सफेदपोश का मिल रहा संरक्षण
दारोगा के बयान पर उत्पाद थाने में शराब माफिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement