मोतीपुर : बरुराज थाने के कमालपुर बिथरौल में मजदूरी का पैसा मांगने पर एक युवक को उसके घर से निकाल कर चाकू से गोद दिया. युवक स्व. जगरनाथ ठाकुर का पुत्र रमेश ठाकुर बताया जाता है. उसे पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से उसे बेहतर चिकित्सा के लिए मेडिकल भेज दिया गया है. बताया जाता है कि रमेश ठाकुर ने गांव के बालेंद्र सह के यह फर्नीचर बनाने का काम किया था. मजदूरी का 40 हजार रुपया बकाया था. सोमवार की सुबह वह पैसा मांगने पहुंचे तो बालेंद्र
साह उसे गली गलौज कर घर से भगा दिया था. इसके बाद रमेश ठाकुर काम करने चला गया. शाम को बालेंद्र साह ने अन्य साथियों के साथ रमेश के घर पर हमला कर दिया. वही चाकू से वार कर जख्मी कर दिया. इस संबंध में युवक ने बरुराज थाने में बालेंद्र साह के खिलाफ शिकायत की है. थानाध्ययक्ष प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.