मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में बरौनी से नयी दिल्ली जा रही वैशाली एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन बनने से बाल-बाल बची. ट्रेन के एस-2 बोगी से चक्का से धुआं निकल रहा था. गाड़ी मुजफ्फरपुर जंकशन के प्लेटफॉर्म से खुली, लेकिन पार्सिंग स्टॉफ व यात्रियों की सजगता के कारण ट्रेन को तुरंत गार्ड ने इमरजेंसी ब्रेक लगा रोका. इसके बाद दोबारा बैक कर गाड़ी को प्लेटफॉर्म तीन पर लाया गया.
चक्का से निकल रहे धुआं पर कंट्रोल करने के साथ मुजफ्फरपुर जंकशन से ही एस-2 बोगी को काट कर हटा दिया गया. ताकि, रास्ते में फिर से चक्के से चिनगारी या धुआं नहीं निकले. स्लीपर बोगी के जगह एक सामान्य श्रेणी का बोगी जोड़ ट्रेन को सबा दो घंटे विलंब से पौने दो बजे रवाना किया गया. इस बीच यात्री परेशान रहे. रेलवे के तमाम अधिकारी इसमें जुटे हुए थे.
यह भी पढ़ें-
फिर बाल-बाल बची राजधानी एक्सप्रेस