9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीरा उत्पादन के लिए पांच सौ लोगों काे मिला लाइसेंस

मुजफ्फरपुर : जिले में ताड़ व खजूर के पेड़ से नीरा उतारने के लिए उत्पाद विभाग में बीते दिनों में लाइसेंस के लिए 2300 लोगों ने उत्पाद थाने में आवेदन जमा किया गया. इसमें से 16 लोगों के भौतिक सत्यापन के लिए पेड़ पर चढ़ाकर जांच किया गया .वहीं पहले दिन गुरुवार को 1500 लोगों […]

मुजफ्फरपुर : जिले में ताड़ व खजूर के पेड़ से नीरा उतारने के लिए उत्पाद विभाग में बीते दिनों में लाइसेंस के लिए 2300 लोगों ने उत्पाद थाने में आवेदन जमा किया गया. इसमें से 16 लोगों के भौतिक सत्यापन के लिए पेड़ पर चढ़ाकर जांच किया गया .वहीं पहले दिन गुरुवार को 1500 लोगों ने आवेदन किया है.

इसमें 1664 आवेदकों का भौतिक सत्यापन की जांच ताड़ के पेड़ पर चढ़ा कर किया गया है. आवेदन की जांच व भौतिक सत्यापन की जांच की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 500 लोगों का लाइसेंस विभाग द्वारा निर्गत किया जा चुका है. जिसे रविवार से आवेदकों में बांटा जायेगा. वर्तमान में जांच के लिए मोतीपुर, सकरा, सरैया व छाता चौक स्थित अबकारी थाने को केंद्र बनाया गया है. उत्पाद अधीक्षक दीन बंधु ने बताया कि जिले में नीरा के उत्पाद बाजार में जल्द मिलेगा. विभाग इसके उत्पादन के लिए टैपरों की जांच में जुटी है.

इसे पूरा होते ही टैपरों को नीरा उतारने का लाइसेंस दिया जाएगा. शनिवार को करीब 500 लोगों के नाम से लाइसेंस निर्गत कर दिया गया है. जिसे रविवार से आवेदकों के बीच बांटा जायेगा. जिले में बनाये गये चारों केंद्रों में उत्पाद विभाग के अधिकारी की तैनाती की गयी है. मोतीपुर केंद्र पर उत्पाद दारोगा नीलकमल मिश्रा, सकरा में दारोगा रामेश्वर टूड्डू, सरैया में निरीक्षक मनोज कुमार और अबकारी थाने पर दारोगा रश्मि आंनद को आवेदन लेने व टैपरों की जांच के लिए प्रतिनियुक्त किया है. मालूम हो कि सूबे में सिर्फ नीरा के प्रोसेसिंग के लिए चार यूनिट है. भागलपुर, गया, हाजीपुर व बिहार शरीफ में यूनिट चल रहा है. स्थानीय टैपरों को वर्तमान में नीरा से गुड़ बनाकर बेचना है. दूसरी ओर उन्होंने बताया कि जांच के दौरान टैपरों को नीरा के रख-रखाव से लेकर उत्पादन विधि तक के बारे में जानकारी दी जा रही है. इसे पेड़ से उतारने के बाद आईस बॉक्स में रखना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें