मुजफ्फरपुर : नगर निगम में गुरुवार को हुए मारपीट के मामले में डीएम के आदेश पर नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने प्राथमिकी के लिए नगर थाने में आवेदन दिया है. इसमें निगमकर्मी अमरेश कुमार की ओर से घटना के संबंध में नगर आयुक्त को दिये गये आवेदन के तहत कार्रवाई करने को कहा है. आवेदन में निगमकर्मी ने नगर आयुक्त से कहा कि 27 अप्रैल को वह जन्म-मृत्यु शाखा में काम कर रहे थे, इन्हें काम के लिए बार-बार कंप्यूटर शाखा में जाना पड़ता है.
इसी क्रम में जब वह कंप्यूटर शाखा में जा रहे थे, तो बरामदे पर काफी भीड़ थी. आंगन में कुछ साइकिल, कार्यालय की कुर्सी-टेबल आदि सामान फेंका हुआ था. कुछ महिलाएं गिरे हुए सामान व साइकिल को पैर से पीट रही थीं. यह सब देख यह अपने शाखा में चले गये. सारी घटना निगम के सीसीटीवी कैमरे में कैद है, जिसे देखने से सब कुछ स्पष्ट हो जायेगा. इसमें निर्भया सेना की अध्यक्ष आरती सिंह व अन्य महिलाएं घटना को अंजाम देती नजर आ रही हैं.