सरैया : एनएच 102 रेवा रोड में मुंगौली पुल के पास शुक्रवार की रात साढ़े आठ बजे दूल्हे की गाड़ी में एक पिकअप ने सामने से ठोकर मार दी. इसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. हालांकि कार में बैठे दूल्हा व अन्य लोग बाल-बाल बच गये. पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरिया थाने के बुद्धिमानपुर गांव से वैशाली जिले के पातेपुर बारात जा रही थी.
मुंगौली पुल के पास सामने से आ रही पिकअप का टायर बर्स्ट कर जाने से वह अनियंत्रित होकर मुजफ्फरपुर की ओर जा रही दूल्हे की कार से भिड़ गयी. हालांकि सभी सवार सकुशल रहे. उक्त पिकअप मीनापुर थाना के तरियानी से पारु थाना के चकनाथन गांव तिलक लेकर जा रही थी. थानाप्रभारी सह प्रशिक्षु आई पी एस कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना में सभी सुरक्षित है. दूल्हे को दूसरी गाड़ी से रवाना किया गया. तिलक का सामान भेजने की व्यवस्था में भी लोग जुटे थे.