27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

44 कार्टन शराब बरामद

मुजफ्फरपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने चांदनी चौक से एक मिनी टूरिस्ट बस के केबिन में छुपा कर ले जा रहे 44 कार्टन शराब के साथ बस चालक खिलवाड़ सिंह को गिरफ्तार कर लिया. टीम बस का मोतीपुर से ही पीछा कर रही थी. खेप हरियाणा से दरभंगा के लिए जा रही थी. जब्त […]

मुजफ्फरपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने चांदनी चौक से एक मिनी टूरिस्ट बस के केबिन में छुपा कर ले जा रहे 44 कार्टन शराब के साथ बस चालक खिलवाड़ सिंह को गिरफ्तार कर लिया. टीम बस का मोतीपुर से ही पीछा कर रही थी. खेप हरियाणा से दरभंगा के लिए जा रही थी. जब्त शराब व चालक को देर शाम छाता चौक स्थित उत्पाद थाने लाकर पूछताछ की जा रही है.

उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने बताया कि सूचना मिली कि हरियाणा नंबर की मिनी टूरिस्ट बस के केबिन में सिलिंग करके शराब को शहर से दरभंगा ले जाया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर सौरभ, दारोगा नीलकमल, टुड्डु के नेतृत्व में विशेष टीम छापेमारी को निकल गयी. टीम को सूचना मिली कि वैन मोतीपुर से होकर दरभंगा की ओर जायेगी. दोपहर करीब दो बजे टीम ने मोतीपुर में उक्त मिनी टूरिस्ट बस को देखा. आभास होने के बाद चालक गाड़ी को भगाने लगा. करीब तेरह किलोमीटर पीछा करने के बाद चांदनी चौक के समीप वैन को ओवरटेक करके पकड़ लिया गया. शराब की कीमत करीब छह लाख रुपये आंकी गयी है.
उत्पाद विभाग की हत्थे चढ़े चालक खिलवाड़ सिंह ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तरप्रदेश का है. हरियाणा के रामपुर में शराब माफिया ने मिनी बस दी थी. जिसे बिहार के दरभंगा जिले के अतरबेल पहुंचाना था. रास्ते के खर्च के लिए 20 हजार रुपये अलग से दिये गये थे. साथ ही शराब की डिलेवरी माफिया तक पहुंचाने के बाद इनाम के रूप में 5 हजार रुपये देने की बात कही गयी थी.
खिलवाड़ के मोबाइल से उत्पाद विभाग की टीम चालक से बार- बार कांटेक्ट कर रही है. वह अतरबेल के एक जनप्रतिनिधि का है. अतरबेल पहुंचने के बाद जाले भड़वाड़ा और उसके आस- पास के जिलों के पेटी कॉन्ट्रेक्टरों को सप्लाई किया जाता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें