13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब माफिया भोला व जगन्नाथ बने चुनौती

मुजफ्फरपुर : शराब माफिया भोला व जगन्नाथ राय उत्पाद विभाग व जिला पुलिस के लिए चुनौती बनी है. दोनों माफियाओं ने जिले के पश्चिमी अनुमंडल सरैया, जैतपुर, मोतीपुर, साहेबगंज, पारू, कांटी इलाके में अपना कारोबार को फैला रखा है. इनके संपर्क में दो दर्जन से अधिक बड़े शराब माफिया हैं. साथ ही पेटी कांट्रेक्टर से […]

मुजफ्फरपुर : शराब माफिया भोला व जगन्नाथ राय उत्पाद विभाग व जिला पुलिस के लिए चुनौती बनी है. दोनों माफियाओं ने जिले के पश्चिमी अनुमंडल सरैया, जैतपुर, मोतीपुर, साहेबगंज, पारू, कांटी इलाके में अपना कारोबार को फैला रखा है. इनके संपर्क में दो दर्जन से अधिक बड़े शराब माफिया हैं.

साथ ही पेटी कांट्रेक्टर से होम डिलेवरी कर शराब की खेप पहुंचाते हैं. दोनों माफियाओं की गिरफ्तारी को लेकर सरैया पुलिस के साथ-साथ कांटी, साहेबगंज, पारू व मोतीपुर थाने की पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम ने दर्जनों बार छापेमारी की.मंगलवार को 50 लाख की शराब के साथ गिरफ्तार जगन्नाथ राय के भतीजे प्रमोद राय ने पूछताछ में उत्पाद विभाग की टीम को कई जानकारी दी है.
शराबबंदी से पहले करता था स्पिरिट का कारोबार. मोतीपुर थानाक्षेत्र के भोला राय व जगन्नाथ राय शराबबंदी से पूर्व स्पिरिट का कारोबार करते थे.

इनके ग्रुप में सीताराम राय, देवानंद राय, मुकेश राय, रामेश्वर राय, अरुण सिंह, बच्चा भगत, बिस्कुट चौधरी समेत तीन दर्जन से अधिक कारोबारी शामिल थे. ये सभी उत्तर बिहार के बड़े स्पिरिट माफिया हैं. भोला राय व जगन्नाथ राय के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई की टीम जांच कर रही है.
पुलिस व उत्पाद विभाग पर हो चुका है कई बार हमला.पश्चिमी अनुमंडल के दो दर्जन से अधिक नक्सल प्रभावित गांवों में शराब माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग व पुलिस टीम पर कई बार हमला हो चुका है.

दिसंबर में गोपलागंज के कुचायकोट के थानाप्रभारी छापेमारी को पारू थाने के ठेंगपुर पहुंचा था. वहां शराब माफियाओं ने हमला करके इंस्पेक्टर समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को जख्मी कर दिया था.
– शराब के साथ गिरफ्तार तीनों भेजे गये जेल
जैतपुरी ओपी क्षेत्र बसरा शुक्ल गांव से 240 कार्टन विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार चालक बलविंदर सिंह, खलासी अमृत सिंह व माफिया जगन्नाथ राय के भतीजा प्रमोद राय को उत्पाद विभाग की टीम ने पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया. उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक नंबर के आधार पर हरियाणा के शराब कारोबारी का सुराग जुटा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें