उधर, ऊपरी मंजिल पर पहुंच कर आसपास के बिल्डिंगों की वीडियोग्राॅफी व फोटोग्राफी करायी. इसके बाद स्मार्ट क्लास में छात्रों से बातचीत के दौरान कोर्स का नाम बताने में छात्र परेशान दिखे.
टीम ने एडिशन के बारे में जानकारी ली, तो बताया कि ओल्ड एडिशन (2007-08) की किताबों को पढ़ाया जाता है. छात्रों के सवाल पर टीम पूरी तरह से संतुष्ट नहीं दिखी. विवि में एमसीए कोर्स पिछले 10-12 सालों से चल रहा है, लेकिन अबतक कोर्स को एआइसीटीइ से मान्यता नहीं मिली है.
इएआइसीटीइ की टीम में एनआइटी कोलकाता से प्रो. सुकुमार चंद्र कुमार, एचबीटीयू कानपुर के बीके त्रिपाठी, चंडीगढ़ के नीरज अग्रवाल सहित मैथ विभाग के एचओडी शामिल थे.