मुजफ्फरपुर : गायघाट थाना क्षेत्र के कमरथू व जारंग को पांच बार दहलाने प्रयास हुआ. इस कोशिश को चार बार आपदा का रूप दिया गया, जबकि एक बार गोलीबारी कर दहशत फैलायी गयी. गेहूं की फसल को फूंकने की कोशिशें लगातार हुईं. लेकिन, प्रकृति की मेहरबानी से फसल जलने से बच गयी. इस मामले में पुलिस की कार्रवाई ढुलमुल तरीके से चल रही है.
जांच अभी तक किसी अंजाम तक नहीं पहुंचा है. अपराधियों की लगातार आवाजाही होने व पुलिस के सुस्त होने से पूरे गांव में दहशत व्याप्त है. ग्रामीणों की माने, तो अपराधी ऐसे समय में घरों को टारगेट करते हैं, जब लोग घरों में गहरी नींद में होते हैं. घटना के तौर तरीकों से लगता है कि अपराधी बंद घरों में लोगों को फूंकने की योजना में हैं. अपराधी वैसे घरों को टारगेट करते हैं, जो सुनसान स्थलों पर है, ताकि वारदात को
आसानी
अंजाम दिया जा सके. कोई जोखिम भी न लेना पड़े. तीन घटनाओं में घटना स्थल पर महिला का फोटो, रूमाल व परची पर लिखा मोबाइल नंबर लोगों को मिले हैं. पहली बार तो घर को फूंकने में अपराधियों ने पेट्रोल का भी इस्तेमाल किया. लोगों के लिए यह घटना पहेली बनी हुई है. लेकिन, अपराधी लगातार अपने मंसूबे में सफल हो रहे हैं.
पुलिस पदाधिकारियों पर है महिला की धाक
ग्रामीणों की माने, तो बंदरा के पियर थाने के सिमरा निवासी राकेश महतो उर्फ राहुल शैली बदल कर घटनाओं को अंजाम दे रहा है. इस मामले में जारंग निवासी चंद्रिका राम, एक महिला व राहुल पर प्राथमिकी हो चुकी है. गांव में कई तरह की चर्चा है कि राहुल व जारंग निवासी एक महिला एक-दूसरे का मददगार रहे हैं. पुलिस पदाधिकारियों पर इस महिला की धाक रही है. पूर्व में राहुल को पुलिस ने चोरी के आरोप में पकड़ लिया था, तब महिला की पहल पर राहुल मुक्त हुआ था.
कुछ दिन पहले हुआ था जंग, अब मजबूत हो रहा संबंध
28 मार्च को सुरेश सिंह के दालान को फूंका गया था. पेट्रोल की बाेतल, गुलाबी रंग का रूमाल व महिला की तसवीर बरामद हुई थी. थाने में प्राथमिकी हुई. 30 मार्च को पंचायत भवन में लोगों ने बैठक की. इसमें जारंग निवासी एक महिला को पंचायत के समक्ष लाया गया. महिला ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की, इसके बाद उस पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. इसी बीच एक महिला ने राहुल को कॉल किया. पंचायत के समक्ष महिला के मोबाइल का स्पीकर ऑन करवा राहुल ने काफी देर तक बात की, जिसे पूरी पंचायत के लोगों ने सुनी.
राहुल ने कहा, इसकी पिटाई मत कीजिए, हर्जाना मैं दूंगा
राहुल ने स्पष्ट तौर पर महिला का बचाव किया था. लोगों से अपील की थी कि वह उसकी पिटाई किसी हाल में न करें. दालान जलने में हुए नुकसान की भरपाई वह कर देगा. हालांकि नुकसान की भरपाई अभी तक सुरेश सिंह को नहीं हो पाया है. जब पंचायत में लोगों ने राहुल से फोन पर सवाल किया कि घटना के बाद फोटो क्यों छोड़ा जाता है, ताे राहुल ने कहा, जब तक महिला तंग नहीं होगी, वह मेरे गिरफ्त में कैसे आयेगी. इससे साफ है कि दोनों का आपस में पुराना संबंध था. बीच अनबन हो गयी थी. राहुल फिर से महिला को अपने चंगुल में लेने सफल हो रहा है. इसलिए राहुल अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए महिला का इस्तेमाल कर रहा है. आपराधिक गतिविधियों में लड़कियों के इस्तेमाल की भी चर्चा है.
गायघाट के कमरथू का मामला
मुखिया प्रकरण मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर दी गयी है. घरों में आग लगाये जाने की प्राथमिकी पूर्व में ही कर ली गयी थी, आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है.
मनोज सिंह, इंस्पेक्टर