13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंटेनर में घुसी बाइक तीन लोगों की मौत

मोतीपुर नवादा मन के पास एनएच-28 पर हुई घटना पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने शव को भेजा मेडिकल स्थानीय लोगों ने आधे घंटे तक जाम की सड़क मोतीपुर : नरियार नवादा मन के समीप सोमवार को एनएच-28 पर एक बाइक कंटेनर में घुस गयी. इससे एक ही परिवार की तीन लोगों की मौके पर ही […]

मोतीपुर नवादा मन के पास एनएच-28 पर हुई घटना

पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने शव को भेजा मेडिकल
स्थानीय लोगों ने आधे घंटे तक जाम की सड़क
मोतीपुर : नरियार नवादा मन के समीप सोमवार को एनएच-28 पर एक बाइक कंटेनर में घुस गयी. इससे एक ही परिवार की तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची मोतीपुर पुलिस ने आनन-फानन में तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया. इस दौरान करीब आधे घंटे एनएच जाम रहा. मृतकों की पहचान मनियारी थाना क्षेत्र के मरिपुर निवासी संजय पासवान, उनकी पत्नी कृष्णा देवी व पुत्री निशा (18) के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार कंटेनर एचआर 38 वी 0144 मोतिहारी से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा था. नरियार नवादा मन के समीप कंटेनर एक लाइन होटल पर मुड़ा.
इसी बीच पीछे से बाइक कंटेनर में घुस गयी. इससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वही लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बताया जाता है कि तीनों रिश्तेदार के यहां से लौट कर घर जा रहे थे. वही चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस कंटेनर व बाइक जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने बताया कि मृतक के परिजनों के आवेदन पर कार्रवाई की जायेगी.
संजय की मां पर टूटा दुखों का पहाड़
मनियारी. थाना क्षेत्र के मरिपुर निवासी संजय पासवान, उनकी पत्नी कृष्णा देवी व पुत्री की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद शव के पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. हर लोगों की आंखें नम हो गयी. शव के पास संजय का 12 वर्षीय पुत्र मासूम व दस साल का पुत्र कृष दहाड़ मार कर रोने लगे. वह बार-बार कहता था कि, अब हम्मर मम्मी काहे न उठई छई गे. वही संजय की मां एक ओर अपने दोनों नाबालिग पोते को ढांढस बंधाती, तो कहीं मां की ममता छलक उठती, तो बेटे-बहू व पोती का शव देख रोने लगती थी. मासूम के चीत्कार से आसपास के लोग भी अपने आप को नहीं रोक रहे थे. मुखिया साधना झा ने बताया कि संजय कपड़े की फेरी कर परिवार चलाता था. वह काफी ईमानदार था. वह अपनी पत्नी व पुत्री के साथ अपने पत्नी के ननिहाल जा रहा था, तभी सड़क हादसे में मौत हो गयी. संजय के पिता का पहले ही निधन हो चुका है. अब एक बूढ़ी मां विभा देवी के ऊपर इन बच्चे का बोझ आ गया है. वही कुढ़नी बीडीओ व सीओ आपदा राहत व पारिवारिक लाभ के तहत 12 लाख साठ हजार रुपये का चेक दिया. वही मुखिया ने कबीर अंत्येष्ठि से नौ हजार रुपये दिये. देर शाम शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें