मुजफ्फरपुर : पताही गांव निवासी श्याम किशोर सिंह से जमीन दिलाने के नाम पर 7 लाख रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. पैसे वापसी के दबाव बनाने पर जान मारने की धमकी देने की भी बात सामने आयी है. घटना के बाबत पीड़ित ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें मधुबनी गांव के रामनाथ ठाकुर और उदय शंकर भगत को आरोपित बनाया है. पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गयी है. दर्ज प्राथमिकी में श्याम किशोर सिंह ने बताया कि आरोपित रामनाथ ठाकुर से उसकी पुरानी पहचान थी. उसका फायदा उठाते हुए उसने पताही में एक जमीन दिखाया.
उक्त जमीन पर उसने किसी तरह का विवाद नहीं बताया. पुरानी पहचान होने के कारण उसने उक्त जमीन खरीदने में दिलचस्पी दिखाई . जिसके बाद जमीन का 15 लाख रुपये में सौदा तय हुआ. एडवांस के तौर पर उदय शंकर भगत की अगुआई में 7 लाख रुपये रामनाथ ठाकुर को दिया. बाकी बचे पैसे रजिस्ट्री के समय देने की बात कहीं. बाद में पता चला कि जिस जमीन को दोनों ने विवाद मुक्त बता उससे खरीदने के लिए राजी किया था वह जमीन पहले से ही विवादित है. तय समय में पैसा वापस नहीं किया तो उसके घर पर जाकर पैसा वापस करने का दबाव बनाया तो गाली- गलौज करते हुए घर से भगा दिया. पुलिस में शिकायत करने पर हत्या की धमकी दी.