7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिस्टल दिखा व्यवसायी से ढाई लाख की लूट

औराई (मुजफ्फरपुर) : एनएच 77 पर बेदौल पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार को तीन बजे दिन में सीतामढ़ी से पटना जा रही अमर ज्योति बस को रोक कर बाइक सवार बदमाशों ने खैनी व्यवसायी सह भाजपा नेता पंकज यादव से ढाई लाख रुपये छीन लिये. दिनदहाड़े लूटपाट कर बदमाश मुजफ्फरपुर की ओर भाग निकले. बस […]

औराई (मुजफ्फरपुर) : एनएच 77 पर बेदौल पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार को तीन बजे दिन में सीतामढ़ी से पटना जा रही अमर ज्योति बस को रोक कर बाइक सवार बदमाशों ने खैनी व्यवसायी सह भाजपा नेता पंकज यादव से ढाई लाख रुपये छीन लिये. दिनदहाड़े लूटपाट कर बदमाश मुजफ्फरपुर की ओर भाग निकले. बस की चाबी भी छीन ले गये. इस घटना के विरोध में पीड़ित व्यवसायी समेत बस यात्री घटनास्थल पर ही सड़क जाम कर बैठ गये. डीएसपी पूर्वी मुत्तफिक अहमद ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शाम पांच बजे जाम समाप्त करवाया.
व्यवसायी सह भाजपा के वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड अध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि सीतामढ़ी से तकादा कर अमर ज्योति बस (बीआर 0 6पी 4551) से लौट रहे थे. ढाई लाख रुपये बैग में रखे थे. वे बस में बायीं ओर की तीसरी सीट पर बैठे थे. पेट्रोल पंप के समीप दो पल्सर सवार ने ओवरटेक कर बस को रोका. दोनों बाइक पर तीन-तीन युवक थे. वे पिस्टल लहराते बस में घुस गये.
सभी यात्रियों को चुप रहने की धमकी दी. कहा कि कोई कुछ बोलेगा, तो गोली मार देंगे. पिस्टल व अपराधियों की संख्या देख सभी यात्री सहम गये. इसके बाद अपराधी सीधे उनके पास पहुंचे. कनपटी में पिस्टल सटा दी. इसके बाद बैग छीन लिया. साथ ही बसचालक से चाबी छीन ली. इसके बाद आराम से उतरे और बाइक लेकर मुजफ्फरपुर की ओर भाग गये. बस के एक यात्री मुकेश कुमार ने बताया कि अपराधियों ने चेहरे को ढंक रखा था.
लेकिन वह सहज होकर संकेत में बात कर रहे थे.
घटना के बाद बस यात्री घटनास्थल पर ही बैठ गये. अपराधियों को पकड़ने की मांग को लेकर आवागमन ठप कर दिया. वहां पहुंचे वैशाली के भाजपा नेता मिथिलेश सिंह भी उनके साथ धरना पर बैठ गये. इस दौरान दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पहुंचे. पीड़ित व्यवसायी का बयान लिया लेकिन वे एसएसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. शाम करीब 4.30 बजे डीएसपी मुत्तफिक अहमद पहुंचे. जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तब लोगों ने जाम हटाया. छानबीन के लिए डीएसपी पीड़ित व्यवसायी को लेकर सीतामढ़ी चले गये. घटना को लेकर पीड़ित व्यवसायी ने अज्ञात पर लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें