27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर काे स्वर्ग बनाने की दी गयी सीख

मुजफ्फरपुर : निरंकारी मंडल से जुड़ी महिलाएं ब्रह्मज्ञान को धारण कर खुद खुश रहती हैं व परिवार में भी खुशियां बांटती हैं. यह गुण निरंकारी सत्संग से आता है. निरंकारी सत्यगुरु से ब्रह्मज्ञान प्राप्त कर लाखों घर-परिवार को रोशन कर रही हैं. उक्त बातें रविवार को अखाड़ाघाट रोड के शेखपुर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन […]

मुजफ्फरपुर : निरंकारी मंडल से जुड़ी महिलाएं ब्रह्मज्ञान को धारण कर खुद खुश रहती हैं व परिवार में भी खुशियां बांटती हैं. यह गुण निरंकारी सत्संग से आता है. निरंकारी सत्यगुरु से ब्रह्मज्ञान प्राप्त कर लाखों घर-परिवार को रोशन कर रही हैं. उक्त बातें रविवार को अखाड़ाघाट रोड के शेखपुर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित संत समागम में गाजीपुर से आयी प्रचारिका नंदिनी वर्मा ने कही.

उन्होंने कहा कि घर में सभी सदस्यों का सम्मान दिया जाये तो घर स्वर्ग बन जायेगा.
यदि कोई सीमा से बाहर जाता है तो गृहस्थ जीवन में हलचल स्वाभाविक है. उन्होंने महिलाओं से कहा कि अधिकार जताने के बजाये कर्तव्यों के पालन पर अधिक ध्यान दें. उन्होंने कहा कि सिर्फ प्रवचन सुनकर नहीं, ब्रह्मज्ञान को अपना हिस्सा बना कर अपने आचारण से प्रेम व शांति का माहौल दे, जिससे घर स्वर्ग बन जाये. उन्होंने कहा कि सद्गुरु माता सविंदर हरदेव महाराज की प्रेरणा से जिन घरों में सत्संग होता है, वहां घर-परिवार एकत्व की डोर में बंध जाता है.
इस मौके पर नारी शक्ति का उत्साह दिखा. बहनों ने प्रेरक गीतों के माध्यम से प्रेम व भाईचारा का संदेश दिया. मुख्य अतिथि बोचहां की विधायक बेबी कुमारी ने कहा कि निरंकारी मिशन महिलाओं के उत्थान में सहयोगी की भूमिका निभा रहे हैं. महिला सत्संग हर घर परिवार के लिए अनिवार्य है. सत्संग से ही अच्छाई आती है. धन्यवाद ज्ञापन जिला संयोजक जवाहर प्रसाद ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें