थोड़े बहुत नोट ही एटीएम में लोड होते है जो कुछ देर में खत्म हो जाते है. होली के बाद से अब तक दो तीन बार ही पैसे उपलब्ध कराये गये जो दो से तीन दिनों में ही खत्म हो गये. एक दिन में जिले में केवल एटीएम से 15 करोड़ से अधिक रुपये की निकासी होती है. लेकिन पर्याप्त मात्रा में करेंसी नोट उपलब्ध नहीं होने के कारण यह सेवा प्रभावित हो रही है. सौ के नोट को इक्के-दूक्के एटीए में ही मिल रहे है, वहीं अभी दो हजार व पांच सौ करेंसी नोट की कमी है.
एटीएम सेवा प्रभावित होने का एक दूसरा कारण सुरक्षा कर्मियों की कमी भी है. लगभग सभी बैंकों में होमगार्ड जवानों की मदद से कैश का मूवमेंट होता है. होमगार्ड जवानों की हड़ताल तो खत्म हुई, लेकिन कुछ अंदरूनी मामलों को लेकर अभी तक ये वापस नहीं लौटे है. बैंक प्रबंधन की माने तो वर्तमान में कैश की भारी कमी के कारण यह परेशानी हो रही है. इसको लेकर आरबीआइ प्रबंधन से लगातार बैंक प्रबंधन संपर्क में है. एसबीआइ के आरएम नीरज भारती ने बताया कि कैश की कमी से परेशानी हो रही है. आरबीआइ से जल्द कैश मुहैया कराने की बात कही गयी है. पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा मुहैया करायी जाती है.