मुजफ्फरपुर : मीनापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में देवर ने भाभी के साथ घर में घुस कर दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. महिला ने जब इसकी शिकायत अपने पति से की, तो उसके पति की भी पिटाई कर दी गयी. पति-पत्नी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. बुधवार को पीड़िता ने एसकेएमसीएच ओपी में बयान दर्ज कराया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात वह अपने घर में खाना बना रही थी.
पति गांव में ही कहीं गये हुए थे. इसी दौरान आरोपित उसके घर में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी और भाग निकला. उसने इसकी जानकारी अपने पति को दी. इसके बाद उसके पति जब उससे पूछताछ करने गये, तो उसने उनके साथ भी मारपीट की. अहियापुर पुलिस ने बताया कि मामला मीनापुर थाने का है. बयान की कॉपी संबंधित थाने को भेज दी जायेगी.