उसकी समीक्षा में जुट गये हैं. उन्होंने पंडित पलांडे के कार्यकाल के दौरान जो विज्ञापन निकाल कर स्थायी परीक्षा नियंत्रक का पैनल तैयार किया गया था. उसे रद्द होने की बात कही है. अगर दोबारा परीक्षा नियंत्रक के बहाली की प्रक्रिया होती है, तो इसे नये सिरे से प्रारंभ किया जायेगा. साथ ही वीसी ने बताया कि जिस तरह परीक्षा सिस्टम बेपटरी है.
इसे दुरुस्त करने के लिए सबसे पहले परीक्षा विभाग को ही कंप्यूटरीकृत किया जायेगा. इसके लिए एक सॉफ्टवेयर की खरीदारी की जायेगी. जिसे पूरे परीक्षा सिस्टम को पूरी तरह से कंप्यूटरीकृत किया जा सके. उन्होंने इस कार्य को अगले तीन माह के भीतर करने की बात कही है. कहा कि परीक्षा सिस्टम को दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकता में है. परीक्षा सिस्टम ठीक तरीके से काम करने लगता है, तब उन्हें विवि के एकेडमिक व शैक्षणिक कार्य को रेगुलराइज करने में कोई कठिनाई नहीं होगी.