7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह से शाम तक जाम, रेंगते रहे वाहन

होमगार्ड जवानों की हड़ताल से चरमरायी पूरी ट्रैफिक व्यवस्था मुजफ्फरपुर : होली की छुट‍्टी के बाद बुधवार को बाजार खुला और शहर में चारों ओर जाम की स्थिति थी. दोपहर में जाम का आलम यह था कि पैदल चलना भी मुश्किल था. जाम में स्कूल बस, एंबुलेंस भी फंसे हुए थे. होमगार्ड जवानों की हड़ताल […]

होमगार्ड जवानों की हड़ताल से चरमरायी पूरी ट्रैफिक व्यवस्था
मुजफ्फरपुर : होली की छुट‍्टी के बाद बुधवार को बाजार खुला और शहर में चारों ओर जाम की स्थिति थी. दोपहर में जाम का आलम यह था कि पैदल चलना भी मुश्किल था. जाम में स्कूल बस, एंबुलेंस भी फंसे हुए थे. होमगार्ड जवानों की हड़ताल के कारण चौक चौराहों पर ट्रैफिक पोस्ट खाली पड़े हुए थे. दोपहर में जब जाम से शहर पूरी तरह जकड़ गया, तब बिहार पुलिस पदाधिकारी व जवान ट्रैफिक संभालने पहुंचे. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
जाम इस कदर फंसा था कि उसे छुड़ा पाना मुश्किल हो रहा था. सरैयागंज टावर के चारों ओर, जूरन छपरा, इमली चट‍्टी मोड़, महेश बाबू चौक, अघोरिया बाजार, हरिसभा चौक, मोतीझील, जवाहर लाल रोड, पावर हाउस चौक आदि प्रमुख चौक चौराहों पर जाम की स्थिति बनी हुई थी. इमली चट‍्टी चौराहा के पास स्थिति यह थी कि माड़ीपुर ओवरब्रिज पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी. जाम का आलम यह था कि स्टेशन जाने के लिए कई लोग ऑटो छोड़ माथे व कंधे पर सामान लाद पैदल स्टेशन की ओर चल पड़े. जहां टाइगर पुलिस के दो जवान पहुंचे और उन्होंने मोरचा संभाला तो धीरे-धीरे जाकर स्थिति सामान्य हुई. धीरे-धीरे सभी चौक चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी व जवान पहुंचे और उन्होंने धीरे-धीरे करके जाम को छुड़वाया. वहीं नगर डीएसपी आशीष आनंद भी जाम छुड़ाने में जुटे रहे. होमगार्ड जवानों की छुट‍्टी को लेकर नगर डीएसपी खुद शहर में बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे. इसी दरम्यान पूरे शहर में घूमकर जाम को खत्म करवाया.
अवैध पार्किंग व ऑटो जाम का कारण : शहर में लगे जाम का एक प्रमुख कारण सड़कों पर अवैध पार्किंग भी है. जूरन छपरा टी प्वाइंट पर बीच सड़क पर वाहनों की अवैध पार्किंग रहती है.
वहीं इसमें ऑटो चालक आग में घी का काम करते हैं. इमली चट‍्टी चौराहे पर जाम फंसा था, वहीं पुल के किनारे छह ऑटो पुल पर ऑटो ले जाने के बजाये वहां रोक कर यात्री को चढ़ाने में लगे थे. इस कारण इमली-चट‍्टी से आ रही सरकारी बस को माड़ीपुर ओवरब्रिज की ओर नहीं जा पा रही थी. वहीं पूरे स्टेशन रोड में दोनों ओर ऑटो चालक सड़कों पर ऑटो रोक यात्रियों को चढ़ाने उतारने में लगे थे. सदर अस्पताल मोड़, डॉक ऑफिस मोड़, करबला मोड़, कचहरी मोड़, डीएम आवास के सामने, सरैयागंज टावर के चारों ओर ऑटो चालक सड़क पर ऑटो रोक यात्रियों को चढ़ाते उतारते रहे इस कारण जाम की स्थिति और भयावह हो गयी.
एटीएम कैश लोडिंग प्रभावित : चार दिनों की बंदी के बाद बैंक खुला था, लेकिन बुधवार के जाम के कारण बैंकिंग सेवा भी प्रभावित हुई. जाम के कारण कुछ बैंक शाखाओं में कैश पहुंचने में एक दो घंटे का विलंब हुआ. वहीं एटीएम में कैश लोडिंग में भारी परेशानी हुई. जो एटीएम शहर के भीड़ भार वाले इलाके में थे वहां दोपहर दो बजे के बाद कैश लोडिंग हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें