पटना/मुजफ्फरपुर : प्रभात खबर की खबर का फिर असर हुआ है. पीएमसीएच में इलाजरत शहीद जुब्बा सहनी की पतोहू मुनिया का बेहतर इलाज शुरू हो गया है. उसे इमरजेंसी के आइसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है. वहां उसे बेड नंबर आठ पर रखा गया है. मुनिया की देखरेख में डॉक्टर व अस्पताल के कर्मचारी भी तैनात कर दिये गये हैं. सोमवार को कई नेता व अधिकारी मुनिया का हाल जानने पहुंचे, जिनसे मुनिया ने बात की. मुनिया के साथ उनकी बहू गीता देवी हैं. तीन मार्च की रात पीएमसीएच में भरती हुई मुनिया को टाटा वार्ड में शिफ्ट कर
Advertisement
आइसीयू में शिफ्ट की गयी मुनिया
पटना/मुजफ्फरपुर : प्रभात खबर की खबर का फिर असर हुआ है. पीएमसीएच में इलाजरत शहीद जुब्बा सहनी की पतोहू मुनिया का बेहतर इलाज शुरू हो गया है. उसे इमरजेंसी के आइसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है. वहां उसे बेड नंबर आठ पर रखा गया है. मुनिया की देखरेख में डॉक्टर व अस्पताल के कर्मचारी […]
आइसीयू में शिफ्ट
दिया गया था, जहां उन्हें बेड भी नहीं दिया गया था. फर्श पर लिटा कर उनका इलाज किया जा रहा था. शहीद की पतोही के साथ इस व्यवहार की खबर जब प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित हुई, तो सोमवार को पीएमसीएच प्रशासन ने सुबह ही मुनिया को इमरजेंसी के आइसीयू में शिफ्ट कर दिया. वहां उसकी देखरेख डॉक्टर करने लगे. अस्पताल के कर्मचारी भी मुनिया की स्थिति पर नजर रख रहे हैं.
पीएमसीएच प्रशासन के साथ पटना जिला प्रशासन की ओर से भी पहल की गयी. पटना के डीएम ने मुनिया की स्थिति के बारे में पता लगाने के लिए एक मजिस्ट्रेट को पीएमसीएच भेजा, जिसने मुनिया के इलाज के संबंध में अस्पताल के डॉक्टरों से जानकारी ली. साथ ही मुनिया का हाल भी जाना. मीनापुर के विधायक मुन्ना यादव भी मुनिया का हाल जानने के लिए पीएमसीएच पहुंचे. उन्होंने मुनिया का हाल जाना. उनसे बात की. बहू गीता देवी से इलाज के बारे में जानकारी ली.
सोमवार को ही मुनिया की विभिन्न तरह की जांच की गयी, जिसमें उसे डायबिटीज होने की बात सामने आयी है. इससे पहले डॉक्टर उसे सांस लेने में तकलीफ व हांफने की बीमारी बता रहे थे, लेकिन अब डायबिटीज होने की बात सामने आयी है, तो उसके हिसाब से मुनिया का इलाज शुरू किया गया है. पीएमसीएच के डॉक्टर उसकी स्थिति पर नजर रख रहे हैं. मुनिया की बहू गीता देवी ने इलाज पर संतोष जताया है. उन्होंने कहा कि अब सही तरीके से उनकी सास का इलाज होना शुरू हुआ है. गीता को विश्वास है कि उनकी सास जल्द ही ठीक होंगी.
तीन मार्च को प्रभात खबर में खबर छपने के बाद मुनिया के इलाज की पहल शुरू हुई थी. सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी के संगठन की ओर से उसे शहर से निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया था. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच ले जाया गया है. अब वहां आइसीयू में उसका इलाज शुरू हुआ है.
जांच में निकला डायबिटीज
इमरजेंसी आइसीयू के बेड संख्या आठ पर भरती हुई
पीएमसीएच प्रशासन ने सुबह किया शिफ्ट
पटना जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट को देखने को भेजा
मीनापुर के विधायक ने भी जाना मुनिया का हाल
मंत्री पहुंचे हाल जानने : मुनिया का हाल जानने के लिए सोमवार को उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी पीएमसीएच पहुंचे. मंत्री ने मुनिया व उनकी बहू गीता देवी से इलाज के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन्होंने मुनिया का इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी बात की और बेहतर इलाज करने का निर्देश संबंधित डॉक्टरों को दिये.
सउदी अरब से आयी मदद : मुनिया की स्थिति देख देश के साथ विदेश से उसकी मदद की पहल हुई है. सउदी अरब में रह रहे मनीष मिश्र ने दो सौ रियाल मुनिया के खाते में जमा कराये हैं, जो भारतीय रुपयों में लगभग 32 सौ की राशि है. ये राशि मंगलवार की शाम तक मुनिया के खाते में आ जायेगी. इसके अलावा कई अन्य लोगों ने भी मुनिया व उसके परिवार की मदद का आश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement