27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ता जनहित में करें काम : जिला जज

बिहार एडवाेकेट्स एसोसिएशन संस्था का हुआ उद्घाटन अधिवक्ता ज्वलंत समस्याओं पर करें काम मुजफ्फरपुर : प्रेस क्लब के प्रांगण में शनिवार को बिहार एडवोकेट्स वेलफेयर एसोसिएशन संस्था का उद्घाटन व रजिस्ट्रेशन की शुरुआत जिला जज हरेंद्र नाथ तिवारी ने की. इस मौके पर हरेंद्र नाथ तिवारी ने अधिवक्ताओं को मानवहित में कार्य करने का सलाह […]

बिहार एडवाेकेट्स एसोसिएशन संस्था का हुआ उद्घाटन

अधिवक्ता ज्वलंत समस्याओं पर करें काम
मुजफ्फरपुर : प्रेस क्लब के प्रांगण में शनिवार को बिहार एडवोकेट्स वेलफेयर एसोसिएशन संस्था का उद्घाटन व रजिस्ट्रेशन की शुरुआत जिला जज हरेंद्र नाथ तिवारी ने की.
इस मौके पर हरेंद्र नाथ तिवारी ने अधिवक्ताओं को मानवहित में कार्य करने का सलाह दिया. जज आरपी सिंह व जज मिश्रा ने इस बात की पुष्टि किया की, जो भी बातें रजिस्ट्रेशन में लायी व लिखी गयी हैं, उसे अविलंब पूरे बिहार में फैलाये जाने की आवश्यकता है. अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिंह ने कहा कि यह संस्था निश्चित तौर पर अधिवक्ताआें के ज्वलंत समस्याओं को उसके सही कोरम तक पहुंचाने का कार्य करेगी. कहा कि संस्था से जुड़े अधिवक्तागण काफी मेहनतकश व ईमानदार
छवि के हैं.
ऐसे में अधिवक्ताओं की समस्याओं के लिए आगे आना चाहिए. भारतीय स्टेट बैंक के सहायक प्रबंधक ने कहा कि यह संस्था जिस उद्देश्य के साथ उतरी है. अगर वह वाकई जमीनी कार्य करने में सक्षम रही, तो इसे अन्य सहयोग के लिए कही भी दूर जाने की जरूरत नहीं होगी. सभा का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन डॉ राजेश कुमार अनुपम ने किया.
इस मौके पर शंभु शरण सिन्हा, जज अष्टम आरपी सिंह, जज द्वितीय पीके मिश्रा, अजीत कुमार सिन्हा, शांतनु कुमार, अनिल कुमार सिंह, कमलेश कुमार, परिमलेश सदन जी,
रामकृष्ण ठाकुर, परवीन कुमार, राकेश रौशन, हेमंत कुमार, श्याम सुंदर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें