17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालबाबू को एनआइए ने पकड़ा

रामगढ़वा/छौड़ादानो : घोड़ासहन रेलकांड में एनआइए की टीम ने रामगढ़वा थाना क्षेत्र के आमोदेई गांव में छापेमारी कर सोमवार की रात लालबाबू को गिरफ्तार किया. मंगलवार को दूसरी बार लालबाबू के घर पहुंची और जांच की. ऐसा माना जा रहा है कि एनआइए की हिरासत में लालबाबू ने जो भी कुछ बताया उसके आधार पर […]

रामगढ़वा/छौड़ादानो : घोड़ासहन रेलकांड में एनआइए की टीम ने रामगढ़वा थाना क्षेत्र के आमोदेई गांव में छापेमारी कर सोमवार की रात लालबाबू को गिरफ्तार किया. मंगलवार को दूसरी बार लालबाबू के घर पहुंची और जांच की. ऐसा माना जा रहा है कि एनआइए की हिरासत में लालबाबू ने जो भी कुछ बताया उसके आधार पर जांच की जा रही है. सोमवार को एनआइए की टीम उमाशंकर पटेल को लेकर रक्सौल की तीन दुकानों में पूछताछ करने के बाद उसके घर गम्हरीया पहुंची थी. सोमवार को ही एनआइए की टीम उमाशंकर को रामगढ़वा लेकर गयी, जहां से लालबाबू को

लालबाबू को एनआइए
हिरासत में लिया गया. इस टीम में एनआइए के अधिकारियों के साथ-साथ रामगढ़वा थानाध्यक्ष राजेश कुमार व आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव भी शामिल थे. सूत्रों की मानें, तो उमाशंकर के साथ मिल कर लालबाबू ने सीमाई इलाके के कई लोगों से आइएसआइ से संबंध स्थापित कराया था और आइएसआइ के नेपाली सरगना ब्रजकिशोर गिरि से मुलाकात करायी थी. इधर, मंगलवार को छौड़ादानो में दीपू मोबाइल सेंटर व सूरज मीट हाउस की जांच की गयी. ज्ञात हो कि दीपू कुमार और सूरज कुमार को नकरदेई के कड़िया पुल के पास बम लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एनआइए की टीम ने दोनों के परिजनों से भी पूछताछ की. इसके बाद एनआइए टीम सेंट्रल बैंक पहुंची और दोनों के बैंक खाते की जांच की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें