10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी के साथ ही बढ़ी फ्रिज व एसी की डिमांड

मुजफ्फरपुर: गरमी में घर को कूल बनाये रखने के लिए फ्रिज व एसी लोगों की विशेष पसंद बन रहे हैं. मध्यमवर्गीय परिवारों के बढ़ते रुझान के कारण फ्रिज के कई मॉडल बाजार से गायब हैं. आलम यह है कि कई कंपनियां डिमांड के हिसाब से माल की आपूर्ति नहीं कर पा रही हैं. कई डीलरों […]

मुजफ्फरपुर: गरमी में घर को कूल बनाये रखने के लिए फ्रिज व एसी लोगों की विशेष पसंद बन रहे हैं. मध्यमवर्गीय परिवारों के बढ़ते रुझान के कारण फ्रिज के कई मॉडल बाजार से गायब हैं. आलम यह है कि कई कंपनियां डिमांड के हिसाब से माल की आपूर्ति नहीं कर पा रही हैं. कई डीलरों का कहना है कि गरमी की शुरुआत के साथ ही फ्रिज व एसी की डिमांड काफी बढ़ गयी है.

यदि मौसम में नमी नहीं आयी तो कुछ ही दिनों बाद मनपसंद आइटम बाजार से गायब हो जाएंगे. विक्रेताओं का कहना है कि लगन व गरमी के कारण मन व शरीर कूल रखने वाले उत्पादों की बिक्री में काफी तेजी आयी है. इस बार कम कीमत के फ्रिज व एसी की बिक्री खूब हो रही है. लेकिन ग्राहक जिस मॉडल की डिमांड कर रहे हैं, उन्हें वह फ्रिज उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं.

लक्ष्य के अनुसार माल की आपूर्ति नहीं
फ्रिज व एसी की बिक्री के लिए एलजी, गोदरेज, वीडियोकोन, वोल्टास, ब्लू स्टार, सैमसंग, शार्प, मितासी सहित कई कंपनियों ने जिले में बिक्री का लक्ष्य तो निर्धारित किया है. लेकिन जरूरत के हिसाब से माल की आपूर्ति नहीं कर रही है.

एलजी, गोदरेज, वीडियोकोन व ब्लूस्टार के वितरक प्रदीप कुमार कहते हैं कि कंपनियां मॉडल के हिसाब से माल की आपूर्ति नहीं कर रही है. ऐसी समस्या पिछले वर्ष भी आयी थी. लेकिन इस बार खरीदारी का क्रेज ज्यादा है. ऐसे में डिमांड की पूर्ति नहीं हुई तो ग्राहकों को निराशा होगी. कई कंपनियों के एरिया सेल्स मैनेजर भी स्वीकारते हैं कि कंपनी से डिमांड के हिसाब से आपूर्ति करने के लिए लिखा जा रहा है. लेकिन उत्पादों के सभी मॉडल उपलबध नहीं हो पा रहे हैं.

इलेक्ट्रिक सेवर उत्पाद भी बन रहे पसंद
बाजार में कम बिजली की खपत वाले फाइव स्टार फ्रिज व एसी की डिमांड भी इस बार काफी है. विक्रेताओं का कहना है कि दो से पांच हजार रुपये खर्च करने के बाद लोगों को बिजली की अधिक खपत से छुटकारा मिल जाता है. इस कारण इस बार उत्पादों की खरीदारी में नये तरह का क्रेज दिख रहा है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक जाने के बाद भी सात घंटे तक कूल रखने वाला फ्रिज भी लोगों की पसंद बन रहे हैं. विक्रेता अभिषेक कुमार कहते हैं कि फ्रिज व एसी की बिक्री उत्साह जनक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें