Advertisement
कुलपति आवास के सामने कर्मचारियों ने दिया धरना
मुजफ्फरपुर:" बीआरए बिहार विवि में कर्मचारियों का धरना लगातार 22वें दिन भी जारी रहा. कर्मियों ने मंगलवार की शाम मांग पूरी नहीं होने के विरोध में वीसी आवास के सामने सड़क पर ही धरना पर बैठ गये. साथ ही विवि अधिकारियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. कर्मियों का कहना था कि विवि प्रशासन केवल […]
मुजफ्फरपुर:" बीआरए बिहार विवि में कर्मचारियों का धरना लगातार 22वें दिन भी जारी रहा. कर्मियों ने मंगलवार की शाम मांग पूरी नहीं होने के विरोध में वीसी आवास के सामने सड़क पर ही धरना पर बैठ गये. साथ ही विवि अधिकारियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. कर्मियों का कहना था कि विवि प्रशासन केवल झूठ पर झूठ बोल रहा है. इस बीच कर्मियों ने घोषणा की जब तक मांगाें को लेकर कार्यालय आदेश जारी नहीं होता, तब तक धरना जारी रहेगा. इस बीच वीसी के आवास पर सुरक्षा को लेकर वज्र वाहन सहित पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
रजिस्ट्रार डॉ रत्नेश मिश्रा व प्रॉक्टर डॉ सतीश कुमार राय ने कर्मियों वार्ता की. जिस पर उन्होंने बुधवार की सुबह कार्यालय आदेश जारी करने की बात कही. इस पर कर्मी और भड़क गये. इस बीच कर्मियों और अधिकारियों के बीच बहस शुरू हो गयी. जिस पर दोनों अधिकारी वीसी आवास के अंदर चले गये.
दूसरे ओर बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कार्यालय आदेश जारी होने के बाद ही धरना समाप्त होगा. महासंघ के प्रक्षेत्रीय मंत्री इंद्र कुमार दास ने कहा कि विवि की ओर से लगातार आश्वासन दिया जा रहा है. पहले वित्त अधिकारी के नहीं रहने के कारण कार्यालय आदेश जारी न होने की दलील दी जा रही थी. जब उन्होंने सहमति दे दी. तो विवि अब जान-बूझकर मामले को लटका रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement