27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल कवियों ने काव्य पाठ से मोहा मन

विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के लिए मिला सम्मान मुजफ्फरपुर : उत्कर्ष कला मंच के तत्वावधान रविवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में बाल कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसका उद‍्घाटन मुख्य अतिथि एसडीओ पूर्वी ने किया. इसके बाद बाल कवियों ने एक से बढ़कर एक स्वरचित कविता का पाठ कर श्रोताओं […]

विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के लिए मिला सम्मान
मुजफ्फरपुर : उत्कर्ष कला मंच के तत्वावधान रविवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में बाल कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसका उद‍्घाटन मुख्य अतिथि एसडीओ पूर्वी ने किया. इसके बाद बाल कवियों ने एक से बढ़कर एक स्वरचित कविता का पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.
बाल कवियों ने समाज, देशभक्ति, बेटी, महिला, व्यंग पर आधारित कविताओं का पाठ किया. ग्रुप ‘ए’ व ‘बी’ दो ग्रुप में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ग्रुप ‘ए’ में भाग्य लक्ष्मी प्रथम, अदिती वत्स द्वितीय व श्रुति नारायण तृतीय विजेता रही. वहीं ग्रुप ‘बी’ में सिद्धि सुमन प्रथम, साक्षी द्वितीय व शिवानी तृतीय विजेता रही. सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. निर्णायक मंडली में साहित्यकार डॉ रानी श्रीवास्तव, डॉ आरती कुमार, डॉ भावना, डॉ पंकज कर्ण, मीनाक्षी मीनल शामिल थे.
काव्य गोष्ठी में कुल 80 बाल कवियों ने भाग लिया.इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए लोगों को गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया. इसमें तबला वादन के क्षेत्र में विरेंद्र वर्मा, चिकित्सा क्षेत्र में डॉ अरूण शाह, मूर्तिकला में राजा शिल्पी, समाज सेवा में विजय कुमार, कृषि में जितेंद्र कुमार, नृत्य में नीलम कुमारी, शिक्षा में डॉ फूलगेन पूर्वे, नाट‍्य कला में स्वाधीन दास, संगीत में सत्यनारायण पाठक, चित्रकला में विमल विश्वास, खेल में राम जपन राय, बैडमिंटन में समरेश कुमार, वुडवॉल में हर्ष रंजन, फुटबॉल में डॉ फिरोजुद्दीन फैज व असगर हुसैन, वूशू में दिनेश मिश्रा, कंप्यूटर के क्षेत्र में संजीव कुमार, टेबल टैनिस में पंकज भसीन, शतरंज में जीके मल्लिक, वॉलीबॉल में करूण कुमार, क्रिकेट में मनोज कुमार को शॉल, सम्मान पत्र व बुके देकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया. मंच संचालन मेघना रंजन, गोपाल फलक, अवनिश नंदन, संजीव कुमार शर्मा, पंकज धीर ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अमन, मोंटी, श्रवण, रवि, रिया गौड़, अराधना, गौरव कुमार, अभिषेक की अहम भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें