10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेडियम में प्रभारी मंत्री फहरायेंगे झंडा

मुजफ्फरपुर : जिले में 68वें गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह सिकंदरपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा. जिला के प्रभारी मंत्री सह राज्य सरकार के वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी झंडोत्तोलन करेंगे. झंडोत्तोलन के बाद जिला प्रशासन की ओर से कुल 13 झांकियां निकाली जायेंगी. इन झांकियों में भी मद्य निषेध छाया रहेगा. मुख्य […]

मुजफ्फरपुर : जिले में 68वें गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह सिकंदरपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा. जिला के प्रभारी मंत्री सह राज्य सरकार के वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी झंडोत्तोलन करेंगे. झंडोत्तोलन के बाद जिला प्रशासन की ओर से कुल 13 झांकियां निकाली जायेंगी. इन झांकियों में भी मद्य निषेध छाया रहेगा. मुख्य झांकी उत्पाद विभाग निकालेगा. वहीं जीविका की ओर से नीरा प्रबंधन व तिमूल की ओर से ‘छोड़ो मदिरा, पीयो दूध’ की झांकी निकाली जायेगी. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा की झांकी भी इस बार विशेष होगी. इसमें वर्ष 1947 के पहले व आज के सुधार गृह का चित्रण होगा. प्रशासन की झांकियों में ग्रामीण विकास एवं छात्रवृत्ति, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, लोक शिकायत अधिकार अधिनियम, फसल बीमा, धान अधिप्राप्ति एवं बैंकिंग एवं बिहार कौशल विकास एवं छात्रवृत्ति जैसी सरकारी योजनाएं होंगी.

सुरक्षा की रहेगी चाक-चौबंद व्यवस्था
खुफिया विभाग ने आशंका जतायी है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर नक्सली या आतंकी गड़बड़ी फैला सकते हैं. इसे देखते हुए गुरुवार के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. पंडित नेहरू स्टेडियम में मुख्य समारोह के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद रहेगी. इसके अलावा व्यवहार न्यायालय के समीप भी दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. प्रशासन की ओर से कलेक्ट्रेट परिसर, कलेक्ट्रेट मुख्य द्वार, कंपनीबाग मोड़, सरैयागंज टावर, राणी सती मंदिर मोड़, बीबी कॉलेजिएट, छोटी सरैयागंज व सदर अस्पताल मोड़ पर भी सुरक्षा बलों के साथ दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पंडित नेहरू स्टेडियम में मुख्य समारोह को देखने के लिए आने वाली महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग खंड बनाने का फैसला लिया है. बच्चों के लिए भी अलग खंड होगा.
08:00 बजे डीएम आवास
08:15 बजे कमिश्नर आवास
08:30 बजे डीआइजी आवास
09:45 बजे आइजी आवास
10:00 बजे आइजी कार्यालय
10:10 बजे समाहरणालय परिसर
10:20 बजे एसएसपी कार्यालय
10:25 बजे डीआइजी कार्यालय
10:30 बजे कमिश्नर कार्यालय
10:45 बजे गृह रक्षा वाहिनी केंद्र, सिकंदरपुर
11:00 बजे आइ हॉस्पिटल (कमिश्नर)
11:15 बजे पुलिस केंद्र
ब्रह्मपुरा
11:15 बजे खबड़ा पोखर महादलित टोला में (डीएम)
11:15 बजे शेरपुर महादलित टोला (डीडीसी)
मुख्य समारोह
संयुक्त परेड : सुबह 08:30 से 08:45
प्रभारी मंत्री का परेड निरीक्षण : सुबह 08:55 से 08:59 बजे तक
झंडोत्तोलन : सुबह 09:00 बजे (उसके बाद प्रभारी मंत्री का संबोधन)
टी-20 क्रिकेट मैच : दोपहर 12:00 बजे से, बच्चों के बीच क्रिकेट मैच : शाम 04:00 बजे
सांस्कृतिक कार्यक्रम : शाम 06:00 से 09:00 बजे तक (आम्रपाली ऑडिटोरियम)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें