17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतीपुर में दो बड़ी घटनाएं, पंप संचालक से पौने दो लाख व सीएसपी संचालक से ढाई लाख की लूट

मोतीपुर: दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने बड़का गांव के पेट्रोल पंप संचालक बरूराज निवासी रामनरेश चौधरी से एक लाख 78 हजार रुपये लूट लिये. घटना मोतीपुर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर पुलिया के पास शुक्रवार की शाम करीब सात बजे हुई. विरोध करने पर अपराधियों ने प संचालक व उनके चालक मो करमुद्दीन के […]

मोतीपुर: दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने बड़का गांव के पेट्रोल पंप संचालक बरूराज निवासी रामनरेश चौधरी से एक लाख 78 हजार रुपये लूट लिये. घटना मोतीपुर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर पुलिया के पास शुक्रवार की शाम करीब सात बजे हुई. विरोध करने पर अपराधियों ने प संचालक व उनके चालक मो करमुद्दीन के साथ मारपीट भी की.
घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी हवा में पिस्टल लहराते हुए मोतीपुर की ओर भाग निकले. मोतीपुर प्रभारी थानाध्यक्ष जयकिशोर प्रसाद व कथैया थानाध्यक्ष संजय प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. इस बाबत पंप संचालक रामनरेश चौधरी ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मोतीपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. रामनरेश चौधरी का करजा थाना क्षेत्र के बड़का गांव में गीता फ्यूल नामक पेट्रोल पंप है. शुक्रवार की शाम करीब सात बजे वे पंप से बिक्री के एक लाख 78 हजार रुपये लेकर अपनी वैगन आर कार (बीआर 06 ए एस–4081) से घर बरूराज लौट रहे थे.

जैसे ही वे जहांगीरपुर पुलिया के पास पहुंचे, दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने उनकी गाड़ी को आगे आकर रोक लिया. इसके बाद गाड़ी के आगे का शीशा तोड़कर गेट खोलवाया. फिर पंप संचालक व चालक को पिस्तौल सटाकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया. जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो अपराधियों ने उनसे व उनके चालक से मारपीट की. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते मोतीपुर बाजार की ओर भाग निकले.

पहले की फायरिंग िफर लूटा
मोतीपुर-सरैया पथ पर मालिकाना मोड़ के पास भारतीय स्टेट बैंक के ठिकहां सीएसपी संचालक अशोक बैठा से बाइक सवार अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर ढाई लाख रुपये और लैपटॉप लूट लिये. लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने सीएसपी संचालक से मारपीट भी की. इस दौरान अपराधियों ने एक राउंड फायरिंग भी की. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पिस्तौल लहराते हुए हरदी की ओर भाग निकले. घटना की सूचना पर डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार ने घटनास्थल पर जाकर मामले की छानबीन की. सीएसपी संचालक अशोक बैठा ने इस संबंध में बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधियों के खिलाफ मोतीपुर थाने में आवेदन दिया है.
सीएसपी संचालक ने बताया कि वह मोतीपुर अग्नू सुपर मार्केट स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से सीएसपी संचालन के लिए पैसे लेकर लौट रहा था. बैग में दो लाख 50 हजार रुपये थे. उसने बताया कि मोतीपुर से ही ग्लैमर बाइक पर सवार तीन युवक उसके पीछे-पीछे चल रहे थे. जैसे ही वह मालिकाना मोड़ के समीप पहुंचा, बाइक सवार तीनों युवकों ने उसे आगे से घेर कर बाइक रुकवा लिया और पिस्तौल सटाकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया. बैग में लैपटॉप, मोबाइल फोन, चेकबुक, कार्ड सहित अन्य कागजात भी थे. लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने अशोक बैठा के साथ मारपीट भी की.
प्रत्यक्षदर्षियों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से पिस्टल से हवा में एक चक्र गोली भी चलाई. गोली चलने से आसपास के लोग दहशत में आ गये. इसके बाद सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर तेजी से कथैया थाना की ओर भाग निकले. इसके बाद सीएसपी संचालक ने घटना की सूचना कथैया पुलिस को दी. मौके पर पहुंची कथैया पुलिस ने घटनास्थल मोतीपुर बताते हुए मोतीपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष जयकिशोर प्रसाद को इसकी सूचना दी. इसके बाद मोतीपुर पुलिस मौके पर पहुंची. तबतक डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार भी मौके पर पहुंच गये. उन्होंने आसपास के लेागों से घटना के संबंध में पूछताछ की. हालांकि डीएसपी अजय कुमार ने गोली चलने की घटना से इनकार करते हुए कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें