परेशानी बैंक खाते में पूरा नाम होने से आ रही समस्या
Advertisement
‘आधार’ का ‘शॉर्ट नेम’ नहीं बनने दे रहा पैन कार्ड!
परेशानी बैंक खाते में पूरा नाम होने से आ रही समस्या मुजफ्फरपुर : केदार प्रसाद गुप्ता, मनोज कुमार सिंह, मोहम्मद इमरान जैसे नाम वाले लोग इन दिनों अजीब मुसीबत में फंसे हैं. दरअसल, आधार कार्ड में इनके नाम में प्रसाद की जगह ‘पीडी’, कुमार की जगह ‘केआर’ व मोहम्मद की जगह ‘एमडी’ अंकित कर दिया […]
मुजफ्फरपुर : केदार प्रसाद गुप्ता, मनोज कुमार सिंह, मोहम्मद इमरान जैसे नाम वाले लोग इन दिनों अजीब मुसीबत में फंसे हैं. दरअसल, आधार कार्ड में इनके नाम में प्रसाद की जगह ‘पीडी’, कुमार की जगह ‘केआर’ व मोहम्मद की जगह ‘एमडी’ अंकित कर दिया गया है, जबकि उनके बैंक अकाउंट में उनके नाम में ‘प्रसाद’, ‘कुमार’ व ‘मोहम्मद’ अंकित है. ऐसे लोग जब आधार के साथ पैन कार्ड के लिए आवेदन देने जा रहे हैं, तो उन्हें वापस लौटाया जा रहा है. उन्हें कोई ऐसा आइडी प्रूफ लाने को कहा जा रहा है, जिसमें उनके नाम में प्रसाद, कुमार या मोहम्मद अंकित है. जिनके पास दूसरा ऑप्शन उपलब्ध है, वे तो उसकी कॉपी लगवाकर पैन कार्ड के लिए आवेदन कर पा रहे हैं. लेकिन, जिनके पास कोई दूसरा आइडी प्रूफ नहीं है, उसे मायूस होना पड़ रहा है.
केंद्र सरकार ने बैंक खातों के साथ पैन कार्ड को लिंक करना अनिवार्य कर दिया है. इसके लिए 28 फरवरी तक की डेडलाइन दी गयी है. इसके बाद बिना पैन कार्ड से लिंक खातों से लेन-देन पर रोक लगा दी जायेगी. सरकार के इस फैसले से सबसे ज्यादा परेशानी जन-धन योजना के खाता धारकों को हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2015 में जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के 28 लाख 24 हजार 629 लोग हैं. इनमें से 26 लाख 63 हजार 974 लोगों के पास आधार कार्ड हैं. यानी इस आयु वर्ग के 94.31% लोगों के पास आधार कार्ड है. जनधन योजना के अधिकांश खाते आधार कार्ड के आधार पर ही खोले गये हैं. इनमें से कई ऐसे हैं, जिनके पास कोई दूसरा आइडी प्रूफ उपलब्ध नहीं है.
ट्विटर पर वित्त मंत्री से गुहार. प्रगतिशील अधिवक्ता मंच के कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार सिन्हा बताते हैं कि उनके पास शॉर्ट नेम से संबंधित रोजाना चार से पांच शिकायतें आ रही हैं. अधिकांश जनधन खाते से जुड़े लोग ही होते हैं. उनके पास कोई दूसरा आइडी प्रूफ उपलब्ध है ही नहीं. इस मामले को ट्विटर के माध्यम से उन्होंने वित्त मंत्री अरुण जेटली के समक्ष भी उठाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement