दिल्ली में व्यवसाय कर रहे शहर के चंद्रशेखर को मिली थी धमकी
Advertisement
सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए एडीजी को आवेदन
दिल्ली में व्यवसाय कर रहे शहर के चंद्रशेखर को मिली थी धमकी मुजफ्फरपुर : दिल्ली में व्यवसाय कर रहे शहर के व्यवसायी चंद्रशेखर ने एडीजी मुख्यालय को आवेदन देकर सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध किया है. विगत सात जनवरी को उनके मोबाइल पर फोन कर तीस लाख की रंगदारी मांगी गयी थी. रंगदारी की रकम […]
मुजफ्फरपुर : दिल्ली में व्यवसाय कर रहे शहर के व्यवसायी चंद्रशेखर ने एडीजी मुख्यालय को आवेदन देकर सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध किया है. विगत सात जनवरी को उनके मोबाइल पर फोन कर तीस लाख की रंगदारी मांगी गयी थी. रंगदारी की रकम अदायगी नहीं करने के बाद शहर पहुंचने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी थी. इस मामले की लिखित शिकायत उन्होंने दिल्ली के पालम थाना पुलिस से की थी. वहीं अपने रिश्तेदार के यहां होनेवाले समारोह में शामिल होने के लिए सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह एडीजी मुख्यालय को आवेदन देकर किया है. सदर थाना के भगवानपुर चौक निवासी श्री मलंग इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर चंद्रशेखर दिल्ली में व्यवसाय करते हैं. वे नयी दिल्ली स्थित बिहार भवन के सरकारी ठेकेदार भी हैं.
विगत 7 जनवरी को उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन अपने आपको मुजफ्फरपुर का शातिर होने की बात कह तीस लाख की रंगदारी मांगी. रंगदारी की राशि देने से इनकार करने पर अंजाम भुगतने के साथ ही शहर नहीं आने की चेतावनी दी. इस
धमकी के बाद चंद्रशेखर का पूरा परिवार दहशत में आ गया. 22 जनवरी को उनकी भांजी की शादी है. इसके लिए 19 जनवरी को उन्हें सपरिवार इस शहर में आना है.
उन्होंने बताया कि वर्ष 2002 में उनके पुत्र के अपहरण की कोशिश की गयी थी. उसके बाद वे इस शहर को छोड़ दिल्ली में अपना व्यवसाय शुरू कर दिये. अभी भी वे दिल्ली में ही अपना व्यवसाय करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement