13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज रिहा होंगे 22 बंदी परिजन पहुंचे जेल

मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 22 बंदी शुक्रवार को जेल से रिहा किये जायेंगे. रिहाई के बाद कुछ बंदियों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए रोजगार भी दिया जायेगा. शुक्रवार को इसकी घोषणा हो सकती है. सजा पुनरीक्षण पर्षद की बैठक में लिये […]

मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 22 बंदी शुक्रवार को जेल से रिहा किये जायेंगे. रिहाई के बाद कुछ बंदियों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए रोजगार भी दिया जायेगा. शुक्रवार को इसकी घोषणा हो सकती है. सजा पुनरीक्षण पर्षद की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में सूबे के विभिन्न जेलों में सजा काट कर रहे 70 बंदियों को रिहा करने का निर्णय लिया गया है. जेल अधीक्षक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि बंदियों की रिहाई की तैयारी जेल प्रशासन ने कर ली है.

गुरुवार को रिहाई होने वाले 22 बंदियों के परिजनों को इनकी रिहाई की सूचना दे दी गयी है. इधर सूचना मिलने पर इन बंदियों के परिजन जेल पहुंच गये थे. हालांकि जेल परिसर में इन्हें नहीं रहने दिया गया. जेल अधीक्षक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार को रिहाई का ऑडर जेल पहुंच चुका है. रिहा होने वाले बंदी 14 साल से ज्यादा सजा काट चुके हैं.

ये बंदी होंगे रिहा : बृजकांत झा, जिया राय, राम विलास राय, फेकू महतो, जलंधर भगत, पुनित राय, स्वराज सिंह, दुनिया लाल महतो, रामाशीष यादव, रामवृक्ष यादव, सरोज कुमार चौधरी, अखिलेश गिरी, किशुनदेव यादव, विशुनदेव यादव, प्रभू यादव, किपल यादव, नागेश्वर यादव, राम प्रसाद यादव, छोटकन यादव, शिवजी यादव, महेंद्र यादव, अर्जुन यादव शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें