मुजफ्फरपुर : सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही 14 जनवरी को सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायन हो जायेंगे़ इसी के साथ खरमास की समाप्ति हो जायेगी. विवाह सहित अन्य मांगलिक काम शुरू हो जायेंगे़ पं. विनय पाठक ने कहा कि मकर संक्राति का पुष्यकाल 7 : 39 मिनट से प्रारंभ होगा, जो पूरे दिन रहेगा़. 28 साल बाद मकर संक्राति पर सर्वाथ सिद्धि योग, अमृत योग के साथ चंद्रमा कर्क राशि में व अश्लेषा नक्षत्र, प्रीति व मानस योग रहेगा़. यह योग दुर्लभ व श्रेष्ठ है, जो बारह राशियों के जातकों को दस गुना फलदायक होगा़.
इस दिन मलमास, दक्षिणायन के समाप्त होने, सूर्य माह, उत्तरायन के प्रारंभ होने के कारण लोग दान पुण्य से अच्छी शुरुआत करते हैं. इस दिन जप, तप, स्नान,श्रद्धा, तर्पण आदि धार्मिक अनुष्ठान का महत्व होता है़. इस दिन किये गये दान का पुण्य सौ गुना ज्यादा मिलता है़.