11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकर संक्रांति के बाद शुरू होंगे मांगलिक काम

मुजफ्फरपुर : सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही 14 जनवरी को सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायन हो जायेंगे़ इसी के साथ खरमास की समाप्ति हो जायेगी. विवाह सहित अन्य मांगलिक काम शुरू हो जायेंगे़ पं. विनय पाठक ने कहा कि मकर संक्राति का पुष्यकाल 7 : 39 मिनट से प्रारंभ होगा, जो पूरे दिन […]

मुजफ्फरपुर : सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही 14 जनवरी को सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायन हो जायेंगे़ इसी के साथ खरमास की समाप्ति हो जायेगी. विवाह सहित अन्य मांगलिक काम शुरू हो जायेंगे़ पं. विनय पाठक ने कहा कि मकर संक्राति का पुष्यकाल 7 : 39 मिनट से प्रारंभ होगा, जो पूरे दिन रहेगा़. 28 साल बाद मकर संक्राति पर सर्वाथ सिद्धि योग, अमृत योग के साथ चंद्रमा कर्क राशि में व अश्लेषा नक्षत्र, प्रीति व मानस योग रहेगा़. यह योग दुर्लभ व श्रेष्ठ है, जो बारह राशियों के जातकों को दस गुना फलदायक होगा़.

इस दिन मलमास, दक्षिणायन के समाप्त होने, सूर्य माह, उत्तरायन के प्रारंभ होने के कारण लोग दान पुण्य से अच्छी शुरुआत करते हैं. इस दिन जप, तप, स्नान,श्रद्धा, तर्पण आदि धार्मिक अनुष्ठान का महत्व होता है़. इस दिन किये गये दान का पुण्य सौ गुना ज्यादा मिलता है़.

मेष : अन्न, वस्त्र, गाय को चारे का दान दें
वृषभ : भिक्षुकों को भोजन व रोगियों को औषधि का दान दें
मिथुन : आश्रम में हरी सब्जियों का दान लाभकारी होगा
कर्क : श्वेत वस्त्र व सफेद तिल का दान करें
सिंह : दालें व ऊनी वस्त्र के दान से लाभ मिलेगा
कन्या : धार्मिक पुस्तकें व आसन का दान करें
तुला : पंचपात्र या तांबे के सूर्य का दान फलदायी होगा
वृश्चिक : पीला वस्त्र, खाद्य वस्तु के दान से पुण्य मिलेगा
धनु : जौ, तिल, दूध, मूंग व चावल का दान करें
मकर : लौह पात्र, धृत पदार्थ का दान करना चाहिए
कुंभ : ऊनी वस्त्र, कंबल व छाता दान करें
मीन : फल, सब्जी, अन्न, दूध व वस्त्र का दान करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें