मुजफ्फरपुर: डीआरआइ व आरपीएफ ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस अप 11123 से शुक्रवार की रात करीब 11 बजे 15 बोरा इलाइची जब्त किया है. जब्त इलाइची की कीमत दस लाख से अधिक बतायी जा रही है.
आरपीएफ के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया, इलाइची बरौनी जंकशन से कानपुर के लिए बुक किया गया था. बरौनी से इलाइची को पान पराग के नाम पर बुक कराया गया था. हालांकि, यह किसके नाम से और किसने बुक कराया है, इसका पता नहीं चल सका है. आरपीएफ ने इसकी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. आरपीएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग को सूचित कर दिया है.
दो पॉकेटमार गिरफ्तार
जंकशन से शुक्रवार को दो युवको को पॉकेट मारत गिरफ्तार किया गया है. दोनों युवक के पास से नकद समेत चोरी के दो मोबाइल बरामद हुये है. जीआरपी थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि पूर्वी चंपारण के मेहसी का रहनेवाला मो जाकिर व ब्रह्नापुरा थाना के इमली चट्टी का रहने वाला मो नौशाद को जंकशन से गिरफ्तार किया गया है. दोनों युवक पूर्व में भी जेल जा चुके हैं.
दो सवारी ट्रेनें रद्द, एक टर्मिनेट. मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर से रक्सौल जानेवाली दो सवारी गाड़ियों को (नंबर 55211 व 55213) शुक्रवार को रद्द कर दिया गया. वहीं, सवारी गाड़ी 55210 को मुजफ्फरपुर में टर्मिनेट कर दिया गया है. रक्सौल में इंटर लॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों को रद्द किया गया है. ट्रेनें रद्द होने से यात्री काफी नराज दिखे.