21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसव के बाद महिला की मौत पर हंगामा

सकरा : रेफरल अस्पताल में प्रसव के करीब तीन घंटे बाद गुरुवार की दोपहर चकराबे मनियारी निवासी रामधनी साह की पत्नी शोभा देवी (30) की मौत पर परिजनाें ने जम कर हंगामा किया. आक्रोशित परिजनों ने तोड़फोड़ की. वे डॉक्टर की लापरवाही से मौत का आरोप लगा रहे थे. उनके तेवर देख डॉक्टर व कर्मी […]

सकरा : रेफरल अस्पताल में प्रसव के करीब तीन घंटे बाद गुरुवार की दोपहर चकराबे मनियारी निवासी रामधनी साह की पत्नी शोभा देवी (30) की मौत पर परिजनाें ने जम कर हंगामा किया.
आक्रोशित परिजनों ने तोड़फोड़ की. वे डॉक्टर की लापरवाही से मौत का आरोप लगा रहे थे. उनके तेवर देख डॉक्टर व कर्मी अस्पताल छोड़ भाग गये. जनप्रतिनिधियों की मदद से बीडीओ राहुल कुमार व सीओ अजीत कुमार झा ने आक्रोशितों को शांत कराया. परिजनों के मुताबिक बुधवार की रात करीब 10 बजे शोभा को रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. उसके साथ आशा कार्यकर्ता इंद्रासन देवी भी थी. इमरजेंसी में तैनात प्रभारी डॉ इरशाद आलम ने उसका इलाज शुरू किया. सुबह करीब आठ बजे शोभा ने एक बच्ची को जन्म दिया. उसके बाद उसे वार्ड में रख दिया गया. कुछ देर बाद शोभा की तबीयत बिगड़ने लगी. करीब 11.30बजे दिन में शोभा की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण अस्पताल में जुट गये. वे हंगामा करने लगे. कुरसी-टेबल को तोड़ डाला.
चार घंटे तक भगवान भरोसे रहे मरीज
प्रसूता की मौत पर हुए बवाल के बाद अस्पताल से भागे डॉक्टर व कर्मी करीब चार घंटे बाद शाम 5.30 बजे वापस लौटे. इस दौरान भरती मरीज परेशान थे. स्थिति सामान्य होने की सूचना पर डॉ महेश चौधरी पहुंचे और मरीजों का इलाज शुरू किया.
अस्पतालकर्मियों ने ही की तोड़फोड़. मिश्रौलिया के मुखिया प्रेमलाल राय ने कहा कि मरीज के परिजनों ने तोड़फोड़ नहीं की है. हंगामा होते देख फंसाने की नीयत से अस्पताल कर्मियों ने ही टेबुल-कुरसियां तोड़ डाली.
प्रभारी व नर्स के खिलाफ आवेदन
शोभा देवी की मौत मामले में उसके पति रामधनी साह ने सकरा थाने में आवेदन दिया है. इसमें प्रभारी डॉ इरशाद आलम व ड्यूटी पर तैनात नर्स को आरोपित किया है. प्रभारी डॉ इरशाद आलम ने बताया कि शोभा देवी की मौत गहरे मानसिक सदमे के कारण हुई है. इलाज में लापरवाही नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें