Advertisement
पेड़ से लटका मिला युवक का शव
परिवार की मरजी के खिलाफ की थी शादी बंदरा : हत्था ओपी क्षेत्र के तेपरी गांव में गुरुवार की सुबह बूढ़ी गंडक नदी के बांध किनारे आम के पेड़ से युवक का शव लटका मिला. इससे सनसनी मच गयी. मृतक की पहचान तेपरी के गोसाई टोला निवासी बजरंग सहनी के पुत्र पंकज सहनी (21) के […]
परिवार की मरजी के खिलाफ की थी शादी
बंदरा : हत्था ओपी क्षेत्र के तेपरी गांव में गुरुवार की सुबह बूढ़ी गंडक नदी के बांध किनारे आम के पेड़ से युवक का शव लटका मिला. इससे सनसनी मच गयी. मृतक की पहचान तेपरी के गोसाई टोला निवासी बजरंग सहनी के पुत्र पंकज सहनी (21) के रूप में की गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पेड़ से शव उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या मान रही है.
घटनास्थल पर पंकज के घर से केवल उसकी पत्नी रानी ही पहुंची थी. अन्य लोग वहां नहीं आये. इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा हो
रही थी. ग्रामीणों ने बताया कि पंकज के पिता ने उसकी शादी कहींऔर तय की थी लेकिन उसने अपनी मरजी से 15 दिनों पूर्व पूसा थाना क्षेत्र के महमदा गांव में सुरेंद्र सहनी के पुत्री रानी से शादी कर ली थी. इससेपरिवार में तनावपूर्ण स्थिति थी. रानी ने बताया कि पिता के डांट-फटकार की वजह से पंकज ने आत्महत्या कर ली है.
रानी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि जिसने सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खायी थी, वह एक जनम भी नहीं बल्कि केवल 15 दिनों में उसे बीच मझधार में छोड़जायेगा. गुरुवार की सुबह जैसे ही उसे पता चला कि पति ने आत्महत्या कर ली है. वह बेसुध हाे गयी. कुछ देर बाद वह भागती हुई
घटनास्थल पर पहुंच गयी. वह पतिके लटकते शव से लिपट कर बिलखने लगी. सरपंच विश्वनाथ राम और मुखिया पति अरुण कुमार ने बताया कि शादी का विवाद सलटा दिया गया था. लेकिन पंकज ने किस वजह से इतना कठोर कदम उठाया, यह समझ नहीं आता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement