पारू : देवरिया थाना क्षेत्र के डुबरबन्ना गांव में बुधवार को सास व चचेरे ससुर ने मिलकर विवाहिता पूजा कुमारी (21) का गला घोंट दिया. आनन-फानन में उसका शव जलाने का प्रयास ससुराल वाले कर रहे थे. लेकिन इसी बीच पहुंची पुलिस को देखते ही सभी फरार हाे गये. अधजला शव जब्त कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में मृतका के पिता कांटी थाना क्षेत्र के यशोदा मठ निवासी श्याम कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पूजा के ददिया ससुर आनंदी सिंह, चचेरे ससुर वीरेंद्र सिंह व सास मालती देवी को नामजद किया है. पुलिस ने श्मशान घाट से आनंदी सिंह को गिरफ्तार कर लिया. मृतका का पति परदेश में रहता है.
Advertisement
पारू में गला घोंट कर विवाहिता की हत्या
पारू : देवरिया थाना क्षेत्र के डुबरबन्ना गांव में बुधवार को सास व चचेरे ससुर ने मिलकर विवाहिता पूजा कुमारी (21) का गला घोंट दिया. आनन-फानन में उसका शव जलाने का प्रयास ससुराल वाले कर रहे थे. लेकिन इसी बीच पहुंची पुलिस को देखते ही सभी फरार हाे गये. अधजला शव जब्त कर पुलिस ने […]
प्राथमिकी में बताया गया है कि पूजा की शादी स्व देवेंद्र सिंह के पुत्र पप्पू सिंह के साथ वर्ष 2015 में की थी. उनका दामाद कन्याकुमारी में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है. उपहार स्वरूप एक अल्टो कार उन्हें दी. इसमें 1.20 हजार रुपये वर पक्ष का भी लगा था. इसी रुपये की मांग को लेकर पूजा को शादी के चार-पांच महीने बाद से ही प्रताड़ित किया जाने लगा. जानकारी होने पर उन्होंने जमीन बेचकर ये रुपये चुकाने का आश्वासन दिया. लेकिन उनलोगों ने गला घोंट कर उसकी जान ले ली. इसकी सूचना उन्हें किसी ने दी. इसके बाद वे पड़ोसियों-रिश्तेदारों के साथ थाने पहुंचे. पुलिस को पूरी सूचना दी. थानाध्यक्ष सैप जवानों के साथ पहुंचे. इस क्रम में शव को जलाया जा रहा था. पुलिस ने अधजला शव जब्त किया. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि शव लगभग 80 फीसदी तक जल चुका था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement