7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय निर्माण ही नहीं, उपयोग भी जरूरी

मुरौल: इटहां रसूलनगर व विशनपुर बखरी पंचायत के वार्ड नंबर पांच को गुरुवार को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित कर दिया गया. इसमें डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा, विधायक लालबाबू राम सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल हुए. अध्यक्षीय संबोधन में विधायक ने कहा कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार हर घर, हर गांव […]

मुरौल: इटहां रसूलनगर व विशनपुर बखरी पंचायत के वार्ड नंबर पांच को गुरुवार को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित कर दिया गया. इसमें डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा, विधायक लालबाबू राम सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल हुए.
अध्यक्षीय संबोधन में विधायक ने कहा कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार हर घर, हर गांव में विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं.
सात निश्चय योजना के तहत खुले में शौच से मुक्ति अभियान को यहां के लोगों ने जमीन पर उतारा है. डीडीसी ने कहा कि लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत इस अभियान को अब पूरे पंचायत में अमलीजामा पहनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण ही नहीं, इसका उपयोग भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि नल का जल योजना शीघ्र कार्यान्वित होगी. इस अवसर पर डीडीसी ने वार्ड सदस्य विजय शर्मा को सम्मानित किया.
इटहां रसूलनगर के वार्ड पांच के 137 व विशनपुर बखरी के वार्ड पांच के 157 परिवारों ने शौचालय का निर्माण कराया है. मुखिया देवकुमार सिंह ने कहा कि खुले में शौच करने वाले को चिह्नित कर दंडित किया जायेगा. मौके पर उपमुखिया विष्णुदयाल दास, राजीव ठाकुर, बीडीओ दीपक राम, अजीत कुमार, सुरेश भगत, ज्वाला राय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें