11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 दिनों से कोल्हुआ पैगंबरपुर में बिजली नहीं

मुजफ्फरपुर: 24 घंटे बिजली देना सरकार के सात निश्चय में शामिल है. मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण कंपनी एस्सेल भी निर्बाध बिजली आपूर्ति करने का दावा कर रही है. आपूर्ति सिस्टम दुरुस्त करने के साथ कंपनी अपने तीन साल के कार्यकाल में चार सौ से अधिक ट्रांसफॉरमर लगाने की बात कह रही है, लेकिन हकीकत कुछ और […]

मुजफ्फरपुर: 24 घंटे बिजली देना सरकार के सात निश्चय में शामिल है. मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण कंपनी एस्सेल भी निर्बाध बिजली आपूर्ति करने का दावा कर रही है. आपूर्ति सिस्टम दुरुस्त करने के साथ कंपनी अपने तीन साल के कार्यकाल में चार सौ से अधिक ट्रांसफॉरमर लगाने की बात कह रही है, लेकिन हकीकत कुछ और है.
शहर के बैरिया फीडर से जुड़े कांटी कोल्हुआ पैंगबरपुर इलाके में पिछले 28 दिनों से बिजली नहीं है. करीब एक सौ परिवार इससे प्रभावित है, लेकिन कंपनी को इसकी कोई चिंता नहीं है. 30 नवंबर की रात 16-16 केवीए के दो ट्रांसफॉरमरों की चोरी हो गयी थी. एरिया मैनेजर दिवाकर कुमार ने इसकी प्राथमिकी एक दिसंबर को अहियापुर थाने में दर्ज करायी, लेकिन आज तक कंपनी नया ट्रांसफॉरमर नहीं लगा पायी है.
लोगों ने मंत्री व विधायक से की शिकायत
एस्सेल ने शिकायत के बावजूद जब ट्रांसफॉरमर बदलने की कोई कवायद शुरू नहीं की, तो इससे परेशान इलाके के लोग अब ट्रांसफॉरमर लगाने के लिए मंत्री, विधायक से लेकर प्रशासनिक अधिकारी तक से कंपनी के ऊपर दबाव बनवा रहे हैं. हालांकि, इसके बावजूद अबतक चोरी गये दोनों ट्रांसफॉरमर के बदले नया ट्रांसफॉरमर नहीं लग पाया है. इससे कंपनी की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि, कंपनी के अधिकारी ट्रांसफॉरमर नहीं लगाये जाने के लिए दोषी पुलिस प्रशासन को बता रहे हैं. उनका कहना है कि अगर पुलिस समय से प्राथमिकी दर्ज कर उसकी कॉपी कंपनी को उपलब्ध करा दी होती, तो अबतक ट्रांसफॉरमर लगा दिया गया होता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें