27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ पूर्वी ने की जांच

खुफिया विभाग ने आयकर चोरी की जतायी है आशंका 140 वाहनों का काटा चालान मुजफ्फरपुर : प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद व आरटीए सचिव कुमारी पुनीता श्रीवास्तव के निर्देश पर सोमवार को शहर में चार जगहों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसमें ऑटो, पिकअप, बोलेरो, बाइक की जांच की गयी. परिवहन विभाग व ट्रैफिक ने […]

खुफिया विभाग ने आयकर चोरी की

जतायी है आशंका
140 वाहनों का काटा चालान
मुजफ्फरपुर : प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद व आरटीए सचिव कुमारी पुनीता श्रीवास्तव के निर्देश पर सोमवार को शहर में चार जगहों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसमें ऑटो, पिकअप, बोलेरो, बाइक की जांच की गयी. परिवहन विभाग व ट्रैफिक ने एक साथ चार जगहों पर जांच अभियान चलाया, जिसमें अहियापुर, जीरो माइल, मिठनपुरा, मुशहरी शामिल थे. सदर अस्पताल रोड में ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुधीर कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया, जबकि अन्य जगहों पर डीटीओ आलोक कुमार के नेतृत्व में एमवीआइ संजय कुमार टाइगर, अनिल कुमार, हरिशंकर कुमार ने अभियान चलाया. इस अभियान में 58 वाहनों का सीजर बनाया गया. वही 28 बाइक का चालान काटा गया. इनमें 64 ऑटो, दो ट्रैक्टर, 15 पिकअप, तीन बोलेरो काे जब्त किया गया.
डीटीओ आलोक कुमार ने बताया कि यह अभियान चलते रहेगा. आ‍ॅटो चालक के आंदोलन से अभियान नहीं रोका जायेगा. बिना परमिट व बिना सेफ्टी गार्ड के चल रहे ऑटो शहर के सड़कों पर बिना परमिट व बिना सेफ्टी गार्ड के चलने वाले ऑटो के खिलाफ पहले ही कई निर्देश जारी किये गये थे.
लेकिन इसके बाद भी ऑटो चालक इसका पालन नहीं कर रहे थे. सोमवार को पूर्व में जारी किये निर्देश के आलोक में डीटीओ व ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने एक साथ शहर के चार चौक चौराहे पर एक साथ अभियान चलाया. इसमें बिना वरदी, बिना बैज, ऑटो में बिना सेफ्टी गार्ड के ऑटो चलानेवाले चालक को रोका गया. ऑटो चालक से उसके परमिट के कागजात व ऑटो के कागजात के अलावा किस रुट में ऑटो चलाने की परमिशन मिली है, इसकी भी जांच की गयी. ऑटो चालक द्वारा जब सभी कागजात उपलब्ध नहीं कराये तो उनके ऑटो को जब्त कर ली गयी. जांच के दौरान कुछ ऑटो को इस लिये भी जब्त किया गया कि उसमें क्षमता से अधिक यात्री बैठे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें