13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करती रही पति का इंतजार, मिला शव

मड़वन : कांटी थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी सुरेश साह की हत्या के बाद उसकी पत्नी का रो-रो कर बुरा है. वह बिलखते हुए कह रही थी, रातभर पति का इंतजार करती रही, लोग उसे कर घर तक नहीं पहुंचाये. सुबह में उनका शव मिला. उन्हें घर से दबाव देकर दो लोग ले गये. सुरेश […]

मड़वन : कांटी थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी सुरेश साह की हत्या के बाद उसकी पत्नी का रो-रो कर बुरा है. वह बिलखते हुए कह रही थी, रातभर पति का इंतजार करती रही, लोग उसे कर घर तक नहीं पहुंचाये. सुबह में उनका शव मिला. उन्हें घर से दबाव देकर दो लोग ले गये. सुरेश की पांच पुत्री हैं. दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है. तीन की शादी अभी बाकी है. सुरेश की पत्नी राधा देवी अब इन पुत्रियों की परवरिश कैसे करेगी, शादियां कैसे होगी? यह उसके सामने यक्ष प्रश्न है. इसका जवाब वह रो-रोक मांग रही थी. लेकिन, वहां मौजूद किसी भी लोगों के पास इस सवाल का जवाब नहीं था.

राधा देवी का आरोप है कि मंगलवार की रात 11 बजे बाइक से विधान पार्षद के पुत्र छोटू कुमार सिंह व उसके साथ भुईल राय दोनों मेरे घर पर बाइक से आये और मेरे पति को अपने साथ चलने का दबाव दिया. अगले दिन आने की बात पर लोगों लोगों ने जबरदस्ती की. पत्नी ने बोला कि बहुत रात है कल जायेंगे. पत्नी बोली कि वे कल जायेंगे. तब छोटू ने कहा कि फिर पहुंचा देंगे. फिर उसके पति को बाइक पर लेकर वे लोग चले गये.
रातभर टकटकी लगाकर देखती रही. और सुबह में शव को फरदो पुल के नीचे होने की जानकारी मिली. जब मौके पर पहुंची तो वहां पति का शव क्षत विक्षत स्थिति में था. राधा का कहना है कि उसके पति की हत्या छोटू सिंह ने की है.
पेंटर थे पिता जी, शराब के धंधे में करा दिया शामिल :
मृतक की पुत्री का कहना था कि मेरे घर पर हमेशा आरोपितों का आना होता है. और मेरे पिताजी को वह अकसर काम करने कि बात कहकर ले जाया जाया करता था. मेरे पिताजी पेंटर का काम करते थे. लेकिन, कुछ महीने से वह छोटू के साथ शराब के धंधे में उनके साथ शामिल हो गये थे. शराब के रखरखाव के लिए छोटू उसके पिता का इस्तेमाल करता था. कुछ वाद- विवाद के कारण उसके पिता की हत्या कर दी गयी है.
पत्नी और बेटी बदहवास, रो-रो कर बुरा हाल :
मृतक की पत्नी राधा व बेटी बदहवास है. दोनों का रो- रो कर बुरा हाल है. वह बार-बार यही कह रही थी कि पूर्व विधायक वीणा देवी के पुत्र छोटू ने उसे ले जाकर हत्या कर दी है. वह बता रही थी कि मेरे पति निर्दोष हैं. वह पेंटर का काम करते थे. छोटू अक्सर काम के बहाने से उन्हें बुलाकर ले जाया करता था. बीती रात वह जबरदस्ती बुलाकर घर से ले गया और हत्या कर फेंक दिया. शव को जब पुलिस ने पुल के नीचे से उठाकर बाहर लाया तो देखा कि शव के गरदन पर धारदार हथियार से कई जगहों पर काटा गया था. गरदन से खून निकल रहा था.
परिवार का सहारा था सुरेश साह
तीन बेटियों की कैसे होगी परवरिश, बड़ा सवाल
घटनास्थल पर मामले की छानबीन करती पुिलस.
विधायक व अधिकारियों ने दिलाया न्याय का भरोसा
विधायक अशोक चौधरी ने पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए कहा कि प्रशासनिक स्तर से मुआवजा दिलायी जायेगी. उन्होंने घटना कि निंदा करते अभियुक्तों की गिरफ्तारी व कठोर कार्रवाई की मांग की. मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि योजना से शव के दाह संस्कार के लिए तीन हजार रुपये दिये. घटना स्थल पर मड़वन बीडीओ अमरेंद्र पंडित, सीओ योगेंद्र पासवान, सहित समाजसेवी उपेंद्र साह, अजय शर्मा, पंसस विनोद राय, सरपंच हरेंद्र कुमार, पूर्व मुखिया किशुन पासवान, ऋषि कुमार सहित ने पीड़ित परिवारों को सांत्वना दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें