दुकान का निरीक्षण करतीं थानाध्यक्ष.
Advertisement
किराना दुकान का शटर काट तीन लाख की चोरी
दुकान का निरीक्षण करतीं थानाध्यक्ष. मुजफ्फरपुर : शहर के खबड़ा गांव स्थित आदर्श नगर लेन नंबर एक में शनिवार की रात किराना दुकान का शटर काट कर चोरों ने नकदी समेत तीन लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. घटना को अंजाम देने के बाद शातिरों ने शटर को बंद कर आसानी से फरार हो […]
मुजफ्फरपुर : शहर के खबड़ा गांव स्थित आदर्श नगर लेन नंबर एक में शनिवार की रात किराना दुकान का शटर काट कर चोरों ने नकदी समेत तीन लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. घटना को अंजाम देने के बाद शातिरों ने शटर को बंद कर आसानी से फरार हो गया. रविवार की सुबह जब दुकान का मालिक दुकान खोलने आया तो दुकान का शटर कटा हुआ मिला. शटर हटाया तो उसके होश उड़ गये. इसकी जानकारी उसने मोबाइल पर सदर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की. इस बाबत पीड़ित दुकानदार ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
सदर पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गयी है. जानकारी अनुसार उत्तर प्रदेश के बलिया जिला निवासी केबल पांडेय पिछले बीस साल से सदर थाना के खबड़ा गांव स्थित आदर्श नगर लेन नंबर एक में किराये की मकान में रहकर किराना दुकान चलाते है शनिवार की रात करीब नौ बजे दुकान में ताला लगा रूम पर सोने चले गये. इस बीच चोरों ने दुकान का शटर काट अंदर घुस गया. काउंटर को तोड़ उसमें रखे 11 चांदी के सिक्के, 30 हजार कैश व करीब ढाई लाख रुपये की किराना समान समेत तीन लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली.
बेखौफ चोर शहर में एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है. शहर के आठ प्रमुख शहरी थाने को अपने सॉफ्ट टारगेट में रखा है. पहले सदर, ब्रह्मपुरा, अहियापुर , नगर, मिठनपुरा और काजीमोहम्मदपुर पुलिस को चोरी की घटना पर लगाम लगाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. अक्तूबर माह से शहर में हो रही चोरी की घटना पर नजर डाले तो शहरी थाना क्षेत्र में 20 जगहों से करीब 50 लाख से की संपत्ति की चोरी की है. पुलिस बस चोरों के तांडव का तमाशा देख रहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement