आक्रोश. प्राथमिक शिक्षक संघ का समाहरणालय में प्रदर्शन
Advertisement
शिक्षक बनवाएंगे भवन तो कैसे होगी अच्छी पढ़ाई
आक्रोश. प्राथमिक शिक्षक संघ का समाहरणालय में प्रदर्शन मुजफ्फरपुर : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों ने शनिवार को 13 सूत्री मांगों के समर्थन में समाहरणालय में प्रदर्शन किया. शिक्षक नेताओं ने आक्रोश जताते हुए कहा कि गुणवत्तापरक शिक्षा की दुहाई देने वाली सरकार शिक्षकों से मध्याह्न भोजन बनवाने व साइकिल, पोशाक […]
मुजफ्फरपुर : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों ने शनिवार को 13 सूत्री मांगों के समर्थन में समाहरणालय में प्रदर्शन किया. शिक्षक नेताओं ने आक्रोश जताते हुए कहा कि गुणवत्तापरक शिक्षा की दुहाई देने वाली सरकार शिक्षकों से मध्याह्न भोजन बनवाने व साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति बंटवाने के साथ ही भवन-चहारदीवारी व शौचालय का निर्माण करवा रही है, जिससे शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो रही है. शिक्षकों की समस्याओं के प्रति सरकार ध्यान नहीं दे रही है. चेतावनी दी कि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो शिक्षक जेल भरो अभियान के लिए भी तैयार है.
सुबह खुदीराम बोस मैदान से प्राथमिक शिक्षक मांगों के समर्थन में मानव श्रृंखला बनाकर समाहरणालय पहुंचे. नगर विधायक सुरेश शर्मा, बोचहां विधायक बेबी कुमारी व कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने शिक्षकों के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए कहा हर कदम पर साथ देंगे. जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न प्रसाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष वैद्यनाथ पाठक, प्रधान सचिव राजकिशोर तिवारी, संयुक्त प्रधान सचिव भूपनारायण पांडेय, उप प्रधान सचिव रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार व शिक्षा विभाग सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बावजूद समान काम के लिए समान वेतन लागू करने में टाल-मटोल कर रही है. सीएम की घोषणा के 13 महीने बाद भी नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त का प्रकाशन नहीं हो सका है. सचिव राजीव रंजन, कार्यालय सचिव कैलाश बिहार मिश्र व भुवनेश्वर मिश्र, उपाध्यक्ष उपेंद्र ठाकुर, सचिव उमेश चंद्र यादव ने कहा कि गुणवत्तापरक शिक्षा की चर्चा की जाती है, लेकिन जिले के 451 मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद का सृजन नहीं हुआ है. वरीय उपाध्यक्ष राम छबिला राय, सुनयना कुमारी, उमेश प्रसाद ठाकुर, सचिव संजय तिवारी, पंकज कुमार ने कहा कि सरकार समझौते का पालन करने में पीछे हट रही है. सभा के बाद प्रधान सचिव राम किशोर तिवारी की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला.
और मांगों पर बिंदुवार चर्चा की. डीएम ने डीपीओ स्थापना को बुलाकर एसीपी व प्रवरण वेतानमान तथा स्थानांतरण संबंधी कार्यों का शीघ्र निष्पादन करने को कहा. संघ की अन्य मांगों में प्रधानाध्यापक व स्नातक शिक्षकों के वेतन ग्रेड की विसंगति दूर करना व सेवाकाल में मृत शिक्षकों के आश्रितों को अप्रशिक्षित रहते हुए अनुकंपा पर नियुक्ति शामिल है.
सरकार को दी चेतावनी, अब न्याय के लिए करेंगे जेल भरो आंदोलन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement