7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

42 घंटे बाद कांटी को मिली बिजली, राहत

मुजफ्फरपुर\पानापुर: 24 घंटे निर्बाध आपूर्ति की दावा करने वाली एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी को कांटी इलाके में गुल बिजली को चालू करने में 42 घंटे का समय लगा. इस बीच 33 केवीए कांटी फीडर से जुड़े इलाके के लोग बिजली-पानी को लेकर काफी बेचैन रहे. घरों में पीने तक की पानी समाप्त हो गयी. वहीं […]

मुजफ्फरपुर\पानापुर: 24 घंटे निर्बाध आपूर्ति की दावा करने वाली एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी को कांटी इलाके में गुल बिजली को चालू करने में 42 घंटे का समय लगा. इस बीच 33 केवीए कांटी फीडर से जुड़े इलाके के लोग बिजली-पानी को लेकर काफी बेचैन रहे. घरों में पीने तक की पानी समाप्त हो गयी. वहीं मोबाइल की बैटरी चार्ज करना भी लोगों के लिए मुश्किल बना रहा.
हालांकि, शुक्रवार की शाम पांच बजे फॉल्ट को ठीक करने के बाद एस्सेल की तरफ से आपूर्ति बहाल कर दी गयी है. बुधवार की आधी रात में कांटी 33 केवीए फीडर ब्रेक डाउन हो गया था. इसके बाद एस्सेल गुरुवार की रात तक फॉल्ट खोजते रही, लेकिन नहीं मिला. अंत में जब कुहासे से पूरा इलाका लिपट गया, तब फॉल्ट खोजने के कार्य को रोक दिया गया.
शुक्रवार की सुबह से एस्सेल के अधीन जितने भी हाइटेंशन लाइन के लिए लाइन मैन की बहाली हैं. उन सभी को 33 केवीए कांटी को चालू करने में लगाया गया. फिर भी ठीक नहीं हुआ. इसके बाद अधिकारियों ने बुधवार को ही इस्तीफा दिये एरिया के मैनेजर नीरज पांडेय से संपर्क साधा. बताया जाता है कि दोपहर बाद नीरज पांडेय भी इस कार्य में लगे. इसके बाद शाम पांच बजे सुधा डेयरी के पास पीन इंसुलेटर फटा दिखाई दिया. इसके बाद आनन-फानन में इसे बदल बिजली को चालू किया गया.
शहर के दक्षिणी व पूर्वी छोर में दिनभर आपूर्ति बाधित
कांटी 33 केवीए ब्रेक डाउन फीडर को ठीक करने में एस्सेल के अधिकारी व कर्मचारी जुटे रहे. दूसरी तरफ शहर के दक्षिणी व पूर्वी क्षोर में शुक्रवार को दिनभर आपूर्ति बाधित रही. इससे रामदयालुनगर, अघोरिया बाजार का कुछ इलाका, शेरपुर, दिघरा, कच्चीपक्की से लेकर तुर्की व मनियारी के कुछ भाग की बिजली गायब रही. बढ़ती ठंड व कुहासे के कारण हाइटेंशन लाइन का पीन इंसुलेटर बार-बार ब्रस्ट कर जा रहा है. शुक्रवार को भी भिखनपुरा ग्रिड से जुड़े टाउन वन, टू के साथ बियाडा फीडर बार-बार ब्रेक डाउन हो जा रहा था. कस्टमर केयर में जब लोगों ने शिकायत की, तब एलटी लाइन के लाइन मैन को ही लगा किसी तरह ब्रस्ट पीन इंसुलेटर को बदल शाम में आपूर्ति बहाल किया गया. सुबह में चंदवारा 33 केवीए लाइन भी डिस्टर्ब रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें