सात दिसंबर को पिछले सात साल का तापमान देखें तो 2012 में सबसे ठंडा दिन रहा था. तब तापमान दस के नीचे 9.2 पर पहुंच गया था. वहीं सात दिसंबर, 2014 को सबसे अधिक 17.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था.
Advertisement
पिछले सात साल का तापमान
सात दिसंबर को पिछले सात साल का तापमान देखें तो 2012 में सबसे ठंडा दिन रहा था. तब तापमान दस के नीचे 9.2 पर पहुंच गया था. वहीं सात दिसंबर, 2014 को सबसे अधिक 17.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. मुजफ्फरपुर : पछुआ हवा ने ठंड बढ़ा दी है. बुधवार को दिन का तापमान […]
मुजफ्फरपुर : पछुआ हवा ने ठंड बढ़ा दी है. बुधवार को दिन का तापमान सामान्य से छह डिग्री नीचे गिर कर 20.5 डिग्री पहुंच गया है. हालांकि राहत देने वाली बात यह है कि रात का तापमान अभी तेजी से नीचे नहीं जा रहा है. न्यूनतम तापमान फिलहाल 10.5 डिग्री है, जो सामान्य तापमान से .5 डिग्री अधिक है. इधर, बुधवार को भी सुबह में देर तक कोहरा छाया रहा. दोपहर में धूप निकलने पर कुछ राहत मिली, लेकिन शाम होते ही पछुआ हवा ने कनकनी बढ़ा दी. ठंड का असर अब सड़कों पर भी दिखने लगा है. लोग शाम ढलने से पहले ही घरों में दुबकने लगे हैं. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. अगले दो-तीन दिन में न्यूनतम तापमान तेजी से गिरेगा.
अलाव की नहीं हो रही व्यवस्था
ठंड शुरू होने के बावजूद जिला प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था अभी शुरू नहीं हुई है. जानकारी के अनुसार अलाव के मद में आपदा प्रशाखा को राशि आवंटित नहीं की गयी. इस कारण नगर निगम व अंचल को राशि नहीं दी गयी है. शहरी इलाके में अलाव जलाने की जिम्मेवारी नगर निगम की है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन द्वारा किया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement