अगले दो दिन तक बादल व धूप के बीच चलेगी आंख- मिचौनी
Advertisement
दिन में थोड़ी राहत रात में सता रही ठंड ओड़िशा में विक्षोभ से बदला मौसम
अगले दो दिन तक बादल व धूप के बीच चलेगी आंख- मिचौनी मुजफ्फरपुर : पड़ोसी राज्य ओड़िशा के पर्वतीय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ बनने से रविवार को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. सुबह से आसमान में बादल छाये रहने व पूरबा हवा चलने के कारण पहली बार इस मौसम बादल के ओट में सूरज […]
मुजफ्फरपुर : पड़ोसी राज्य ओड़िशा के पर्वतीय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ बनने से रविवार को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. सुबह से आसमान में बादल छाये रहने व पूरबा हवा चलने के कारण पहली बार इस मौसम बादल के ओट में सूरज छिपा दिखा. हालांकि, दिन चढ़ने पर कुछ देर के लिए धूप निकली. लेकिन पूरबा हवा के तेज होने से घंटे दो घंटे में फिर आसमान में बादल ने डेरा जमा लिया. इसके कारण शाम में ही रात जैसी स्थिति हो गयी. मौसम विभाग पूसा से मिली जानकारी के अनुसार ओड़िशा के आस-पास के इलाके में सिस्टम बनने से अगले दो दिनों आसमान में बादल छाये रहने की संभावना है. दिन का तापमान अब तेजी से नीचे आयेगा.
रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 24 व न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वही अगले दो दिन में दिन का तापमान चार डिग्री तक नीचे जाने की उम्मीद है. लेकिन न्यूनतम तापमान में फिलहाल ज्यादा कमी आने की उम्मीद नहीं है. दिसंबर माह के पहले सप्ताह के सामान्य तापमान पर गौर करें तो साफ है कि जाड़ा आहिस्ता से कदम आगे बढ़ा रहा है. अभी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास होना चाहिए, यानी अब ठंड को पूरी रफ्तार पकड़ लेनी चाहिए. लेकिन पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम होने के कारण दिसंबर में भी गुलाबी ठंड का ही अहसास हो रहा है. हालांकि संभावना है कि दूसरे सप्ताह से पछिया हवा चलने से न्यूनतम तापमान का पारा तेजी से नीचे जायेगा. इसके बाद ठंड बढ़ेगी.
फसल बुआई के लिए ठीक नहीं : दिसंबर महीने में भी न्यूनतम तापमान का पारा ऊपर रहना खेती-बारी के ठीक नहीं है. खास कर रबी फसल के बुआई का पीक समय चल रहा है. गेहूं व आलू के बेहतर अकुंरण के लिए पछुआ हवा व ठंड का होना जरूरी है. तापमान के नीचे नहीं आने से अकुंरण प्रभावित होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement