19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यक्रम. बैंड बाजे के साथ निकली गुरु ग्रंथ साहब की सवारी

गुरु तेगबहादुर के शहादत समारोह पर नगर कीर्तन निकाला गया. मुजफ्फपुर : नगर कीर्तन का लंबा कारवां. भजनों की धुन में झूमतीं महिलाओं व पुरुषों का जत्था निरंतर आगे बढ़ता रहा. गुरुवाणी के गायन करते लोग गुरु के ध्यान में मग्न थे. मौका था गुरु तेगबहादुर की शहादत समारोह के दूसरे दिन निकाले गये नगर […]

गुरु तेगबहादुर के शहादत समारोह पर नगर कीर्तन निकाला गया.

मुजफ्फपुर : नगर कीर्तन का लंबा कारवां. भजनों की धुन में झूमतीं महिलाओं व पुरुषों का जत्था निरंतर आगे बढ़ता रहा. गुरुवाणी के गायन करते लोग गुरु के ध्यान में मग्न थे. मौका था गुरु तेगबहादुर की शहादत समारोह के दूसरे दिन निकाले गये नगर कीर्तन का. रमना गुरुद्वारा से निकली नगर यात्रा में सबसे आगे घोड़े चल रहे थे. उसके बाद लोग सड़कों पर पानी के फव्वारे व फूल बिखेर रहे थे. उसके पीछे गुरु ग्रंथ साहब की सवारी थी. रास्ते में स्कूली छात्राओं ने डांडिया नृत्य भी प्रस्तुत किया तो जगह-जगह पर यूपी से आये गतका पार्टी ने तलवारबाजी के साथ विभिन्न करतब दिखा कर लेागों को मुग्ध कर दिया
. कीर्तन में पांच प्यारे पूपेंद्र सिंह, कुलविंदर सिंह, उत्तम सिंह, सैंपी सिंह व सोनू सिंह साथ चल रहे थे.यह यात्रा हरिसभा, मोतीझील सूतापट्टी, सरैयागंज, सर्राफा बाजार, दीपक सिनेमा रोड होते हुए वापस गुरुद्वारा पहुंची.
सुबह से शाम तक कीर्तन से सजा दीवान : रमना गुरुद्वारा में सुबह कीर्तन से दीवान सजा. रागी जत्था के भाई सुरजन सिंह व अमृतसर से आये रागी जत्था भाई राय सिंह ने गुरुवाणी का गायन किय. सुरजन सिंह ने हरको नाम सदा सुखदायी भजन प्रस्तुत कर लेागों को मुग्ध कर दिया. इसके बाद अरदास व लंगर का आयोजन किया गया. शाम में लुधियाना से आयी मंजीत कौर, महेंद्र कौर व मंजीत कौर गांधी ने शबद गायन किया. उसके बाद भाई सुरजन सिंह ने अपनी वाणी तुम शरणाई आया ठाकुर तुम शरणाही आया उतर गयो मेरे मन का शंसा, जब ते दर्शन पाया. उन्होंने नाम न जान्या राम का मोरे फिर पाछे पछताय रे शबद गायन किया.
सतनाम कौर, रिमल कौर ने गुरुवाणी का कीर्तन किया. अमृतसर से आये भाई गुरमीत सिंह व भाई राय सिंह का शबद गायन हुआ.
अंत में अरदास हुआ व लंगर चला.
गतका पार्टी ने दिखाया करतब
तलवारबाजी का प्रदर्शन करते गतका पार्टी के सदस्य.
गुरमिंदर पाल किये गये सम्मानित
पटना में हो रहे 350वें प्रकाशोत्सव के चेयरमैन गुरमिंदर सिंह पाल व गुरुवाणी प्रचार सेवा केंद्र के प्रो लाल मोहन उपाध्याय को रमना गुरुद्वारा में सम्मानित किया गया. इस मौके पर सरदार अवतार सिंह, योगेंद्र सिंह गंभीर, साईं जी, पंजाब सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें