मुजफ्फरपुर : जीएसटी के निबंधन की जानकारी के लिए शनिवार को सेल टैक्स विभाग ने बार टैक्सेशन एसोसिएशन के साथ कार्यशाला आयोजित की. इस मौके पर अधिकारियों ने वकीलों को बताया कि जीएसटी के निबंधन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर निर्धारित की गयी है. इस अवधि तक जो करोबारी अपना निबंधन नहीं करायेंगे,
उन्हें सामान का परमिट नहीं मिलेगा. उन्हें फिर केंद्र सरकार के अगले निर्देश का इंतजार करना पड़ेगा. कारोबारियों के निबंधन का अधिकार सेल टैक्स के पास नहीं हाेगा. कार्यशाला को संबोधित करते हुए सेल टैक्स के पश्चिमी अंचल प्रभारी अच्छे लाल प्रसाद ने कहा कि आप सभी कारोबारियों को इसकी जानकारी दें व उन्हें निबंधन के लिए प्रोत्साहित करें, जिससे उन्हें कारोबार में परेशानी नहीं हो. श्री प्रसाद ने कहा कि निबंधन करना बहुत आसान है. सेल टैक्स के वेब पोर्टल पर कारोबारी जब अपना वैट नंबर व पासवर्ड डालेंगे