जानकारी अनुसार, अंकित शुक्रवार की सुबह करीब 11.30 बजे घर पर पिता की लाइसेंसी पिस्टल साफ कर रहा था. इस बीच गोली चल गयी और उसके दायें सीने में जा लगी. गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन जब दौड़ कर उसके कमरे में पहुंचे, तो उसके सीने से खून बह रहा था. आनन-फानन में उसे जूरन छपरा स्थित प्रशांत हॉस्पिटल ले जाया गया. इस बीच परिजन उसे इलाज के िलए ब्रह्मपुरा िस्थति प्रसाद हॉस्पिटल ले गये, जहां आइसीयू में भर्ती िकया गया, लेिकन अंिकत की हालत में सुधार नहीं हुआ.
Advertisement
स्वर्ण व्यवसायी के बेटे की गोली लगने से मौत
मुजफ्फरपुर: ब्राह्मण टोली निवासी स्वर्ण व्यवसायी अनिल कुमार गुप्ता के बेटे अंकित कुमार (21) की गोली लगने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि अंकित को शुक्रवार की सुबह में घर में ही पिता की लाइसेंसी पिस्टल साफ कर रहा था. इसी दौरान गोली चल गयी, जो उसके सीने में लग गयी. गंभीर स्थिति […]
मुजफ्फरपुर: ब्राह्मण टोली निवासी स्वर्ण व्यवसायी अनिल कुमार गुप्ता के बेटे अंकित कुमार (21) की गोली लगने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि अंकित को शुक्रवार की सुबह में घर में ही पिता की लाइसेंसी पिस्टल साफ कर रहा था. इसी दौरान गोली चल गयी, जो उसके सीने में लग गयी. गंभीर स्थिति में उसे जूरन छपरा स्थित प्रशांत हॉिस्पटल में भरती कराया गया था. घटना की सूचना पर ब्रह्मपुरा पुलिस हॉस्पिटल पहुंची थी, लेकिन होश में नहीं होने से के कारण अंकित का बयान नहीं ले सकी. घटना के संबंध में परिजन अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.
जानकारी अनुसार, अंकित शुक्रवार की सुबह करीब 11.30 बजे घर पर पिता की लाइसेंसी पिस्टल साफ कर रहा था. इस बीच गोली चल गयी और उसके दायें सीने में जा लगी. गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन जब दौड़ कर उसके कमरे में पहुंचे, तो उसके सीने से खून बह रहा था. आनन-फानन में उसे जूरन छपरा स्थित प्रशांत हॉस्पिटल ले जाया गया. इस बीच परिजन उसे इलाज के िलए ब्रह्मपुरा िस्थति प्रसाद हॉस्पिटल ले गये, जहां आइसीयू में भर्ती िकया गया, लेिकन अंिकत की हालत में सुधार नहीं हुआ.
ब्लड िमलने में लगा समय. अंकित का ब्लड ग्रुप ओ निगेटिव से परेशानी हो रही थी. परिजनों ने मुश्किल से ब्लड की व्यवस्था की थी, लेकिन और ब्लड की जरूरत थी. डॉक्टरों का कहना था कि गोली लगने के बाद उसके शरीर से खून िनकल गया था.
नहीं हो सका बयान
घटना की सूचना पर ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष उपेंद्र सिंह जख्मी अंिकत का बयान लेने प्रसाद हॉस्पिटल पहुंचे. स्थिति गंभीर होने के कारण उसका बयान दर्ज नहीं ले पाये. देर शाम तक स्थिति में सुधार नहीं होने पर डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया, लेकिन इसी बीच उसकी मौत हो गयी. अंकित व उसके परिजन का बयान नहीं दर्ज होने के कारण पुलिस गोली लगने के सही कारणों का पता नहीं लगा पा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement