मुजफ्फरपुर : नोट बंदी के बाद 18वें दिन शनिवार को बैंकों की छुट्टी थी. इस कारण एसबीआइ को छोड़ दूसरे बैंकों के एटीएम में कैश लोडिंग नहीं हो सकी. एसबीआइ ने अपने 65 एटीएम में कैश लोडिंग की. वहीं इसके अलावा पीएनबी, एचडीएफसी, एक्सिस व आइसीआइसीआइ बैंक के कुछ एटीएम चालू थे. अन्य बैंकों के एटीएम में कैश खत्म था.
इस कारण लोगों को काफी दौड़ भाग करनी पड़ी. पहले जो लोग दो हजार का नया नोट हाथ में आते ही खुशी का इजहार करते थे, वह अब इस नोट को देखकर गुस्सा कर रहे है. और करे भी क्यों ना, सौ के नोट निकल नहीं रहे है. ऐसे में सौ दो सौ की खरीदारी करने पर इसका खुल्ला उन्हें नहीं मिल पा रहा है. यह दो हजार का नोट उनके नोट में शोभा की वस्तु बनकर रह गये है.
किराना दुकानदार दो चार सौ का सामान लेने वालों के सामने हाथ जोड़ लेते है. कहते है भाई साहब हर कोई दो हजार का नोट लेकर आता है कहां से खुल्ला लाये. ऐसे में अब दो हजार का नोट लोगों के लिए सिरदर्द बना हुआ है. वहीं बैंक प्रबंधनों का कहना है कि बैंकों में 100 के करेंसी नोटों की कमी है. आरबीआइ से 100 रुपये के करेंसी नोट अभी नहीं मिल पा रहे है. वहीं अब दो हजार के नोट की कमी होने लगी है.
दो हजार का नोट सुन लगा रहे थे चक्कर. शनिवार की सुबह एटीएम तो बहुत चालू थे. जो दोपहर होते-होते खाली हो गये. लेकिन सौ का नोट किसी एटीएम से नहीं निकल रहा था. ऐसे में लोग 100 के नोट के चक्कर में एक एटीएम से दूसरे एटीएम का चक्कर काट रहे थे. जब उन्हें कही सौ का नोट नहीं मिलता था तो अंत में थक हारकर वह दो हजार का नोट निकाल कर चलते बने.
हद है भाई कहां जाये समझ नहीं आता. बरका गांव के बरौना निवासी मो यासीन 15 किमी दूर से शहर में एसबीआइ रेडक्रॉस एटीएम पर पैसा निकालने पहुंचे. लेकिन जब उन्हें सौ का नोट नहीं मिला केवल एक दो हजार के नोट मिले. तो कहा हद है भाई अब इस दो हजार के नोट को लेकर कहा जाये. कहां खर्च करे. पीएनबी अखाड़ाघाट एटीएम पर अमित अपने एक साथी के साथ एटीएम पर पहुंचा, एटीएम से बाहर निकल रहे लोग से पूछा सौ है क्या, जवाब मिला नहीं. तो अमित ने कहा पूरे शहर का चक्कर मार लिया कही नहीं मिल रहा सौ का नोट. एचडीएफसी के एक एटीएम में पांच सौ का नोट है लेकिन वहां दूसरे बैंक का कार्ड एक्सेप्ट नहीं हो रहा.
250 मजदूरों का खुला खाता, 750 आवेदन जमा. केंद्रीय वित्त मंत्रालय के निर्देश पर शनिवार को विभिन्न बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्र की ओर शहर से गांव तक 46 जगह पर मजदूरों का खाता खोलने के लिए कैंप लगाया गया. जिसमें 250 मजदूरों का ऑन स्पॉट खाता खुला. वहीं 750 मजदूरों ने खाता खोलने के लिए अपना आवेदन जमा कराया. उक्त जानकारी देते हुए एलडीएम डॉ एनके सिंह ने बताया कि रविवार को विभिन्न बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्र पर मजदूरों का खाता खोला जायेगा. वहीं बेला इंडस्ट्रीयल क्षेत्र में कार्यरत बैंकों को वहां काम कर रहे मजदूरों का खाता खोलने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र की ओर से विशेष कैंप लगाने का निर्देश वहां कार्यरत बैंकों के डीसीओ को दिया.
नोटबंदी
एसबीआइ ने 65 एटीएम में की कैश लोडिंग, कैश कमी से एटीएम में नहीं लोड हो रहे सौ के नोट
100 के साथ अब दो हजार के करेंसी नोटों की हो रही कमी
बैंक व एटीएम से निकले नोट का रोटेशन नहीं होने से परेशानी
कोर्ट/क्राइम